During the program, the CM started feeling troubled due to increasing heat, so he took off his turban and wiped his sweat and got the fan fixed | कार्यक्रम के दौरान गर्मी बढ़ने से सीएम परेशान होने लगे तो साफा निकाल पसीना पोंछा, पंखा सही कराया – Sikar News


सीकर. पंखा सही करते सीएम के सुरक्षाकर्मी। कार्यक्रम के दौरान सीएम को पसीना आया तो साफा निकाला। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेपर लीक करने वाले चोरों के खिलाफ अच्छा काम किया है। पांच साल में हम राजस्थान को सबसे अधिक विकसित रा

.

तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा यमुना का पानी लाने के प्रयास को सराहा। पूर्व सांसद सुमेधानंद व भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने भी संबोधित िकया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक गोरधन वर्मा, विधायक सुभाष मील, राघवाचार्य महाराज, ज्ञाननाथ महाराज, भाजपा नेता हरिराम रणवां, राजस्थान जाट महासभा व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीकुमार लखोटिया, खाटू मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

यमुना जल पर कांग्रेस को घेरते हुए सीएम ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा राज इसी पार्टी ने किया है, लेकिन, यमुना जल को लेकर केंद्र या हरियाणा सरकार से कभी बात नहीं की। हमारी सरकार ने हरियाणा से इस मामले को लेकर बात की। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी वहां कि विधानसभा में राजस्थान के सीकर चूरू और झुंझुनूं को तीन पाइप लाइन के जरिए पानी देने की बात कही थी। इसे लेकर कांग्रेस को दर्द हो रहा है। यदि बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारु होगी तो उद्योग और पर्यटन दोनों बढ़ेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *