रिया की मां, पिता और छोटा भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।
झारखंड के अमड़ापाड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना छोटा पहाड़पुर गांव के पास कोयला पथ पर हुई, जहां एक कोयला लदे डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
.
आलूबेड़ा निवासी रायसीन सोरेन अपनी 13 वर्षीय बेटी रिया और 5 वर्षीय बेटे रितेश के साथ अमड़ापाड़ा बाजार से खरीदारी करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रायसीन और रिया सड़क पर गिर गए, जिसमें डंपर का पहिया रिया के दाहिने हाथ पर चढ़ गया।

सड़क जाम लगने से वाहनों की लगी कतार।
घायल रिया को तत्काल समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।