Dumper full of illegal gravel, tractor-trolley, escort bike seized | अवैध बजरी से भरा डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, एस्कॉर्ट बाइक जब्त: चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध खनन कर परिवहन करते पुलिस ने की कार्रवाई – Barmer News

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने अवैध बजरी माफिया के खिलाफ अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बजरी से भरा एक डंपर, दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली और एस्कॉर्ट में उपयोग में ली गई बाइक को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस इनसे

.

पुलिस ने बजरी से भरा एक डंपर, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की।

पुलिस ने बजरी से भरा एक डंपर, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की।

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया- बजरी माफिया पर कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर नदी इलाके में दबिश दी गई। हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार मय पुलिस जाब्ता टीम ने अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया। उसके ड्राइवर मेघाराम को डिटेन किया गया। इसी प्रकार दूसरी टीम ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया। साथ इन ट्रैक्टरों को एस्कॉर्ट कर रहे एक बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस टीम ने दो ट्रैक्टर ड्राइवर व बाइक चालक को डिटेन किया है।

दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया- दो अलग-अलग एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी डंपर ड्राइवर मेघाराम पुत्र चुनाराम निवासी तृतीय फाटक मगजी की ढाणी बालोतरा, एस्कॉर्ट बाइक चालक अनराज पुत्र वगताराम निवासी भाखरी खेड़ा, जसोल, ट्रैक्टर ड्राइवर सवाईराम पुत्र निमनाथ निवासी पचपदरा, महेंद्र कुमार पुत्र छोटाराम निवासी मजल समदड़ी बालोतरा को गिरफ्तार किया है। इनसे अवैध बजरी खनन को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, दौलाराम, कांस्टेबल हनुमानराम, रेखाराम, धक्काराम, सुरेद्र कुमार और ध्रुव प्रहलाद शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *