त्योहारी सीजन में सोशल मीडिया पर फ्लैश हो रहे विज्ञापनों में 90 से 99% तक डिस्काउंट के ऑफर दिए जा रहे हैं। पहली नजर में ये ऑफर फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स कंपनियों के लगते हैं। लिंक क्लिक करने पर हूबहू वेबसाइट खुलती है। आप ऑर्डर भी क
.
भास्कर ने पड़ताल की तो इस तरह की करीब 100 से अधिक बेवसाइट सामने आई हैं। इन ई-कॉमर्स की फर्जी बेवसाइट पर आइफोन मोबाइल 399 से 999 रुपए, एप्पल मेकबुक व अन्य कंपनियों के लैपटॉप 500 रुपए तक, एप्पल वॉच 489 रुपए समेत कई आइटम मात्र 1 प्रतिशत रुपए में देने का दावा किया जाता है।
बड़ी कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाली इन बेवसाइट्स को ठग 10 दिन में बंद कर देते हैं। फिर ऐसी ही दूसरी बनाकर ठगी शुरू कर देते हैं। भास्कर पड़ताल में अमेजन के नाम से मिलते जुलते 1300 तो फ्लिपकार्ट जैसे 3 हजार डोमेन मिले। ज्यादातर साइट्स पर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं होता। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से एक बार भुगतान करने पर ऑटो पेमेंट ऑप्शन कर अकाउंट खाली कर दिया जाता है।

Bbd.super-deel.site – इस लिंक से फ्लैश जैसी वेबसाइट खुली। बिग बिलियन डेज सेल लाइव में आइफोन 14 प्रो पर 99% ऑफ बताते हुए 499 रुपए, 14 प्लस के 399 रुपए दिखाए। क्लिक करने पर खरीदने का ऑप्शन आया। एड्रेस भी अनिवार्य नहीं। यहां से सीधा पेमेंट के ऑप्शन पर चले जाते हैं। रिपोर्टर ने 499 में आइफोन खरीदने के लिए ऑर्डर दिया। कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं था। Bbd.super-deel.site से ऑर्डर देने पर भुगतान रेहाना कॉस्मेटिक नाम से चालू खाते में हो गया।
- नागौर के कांगरवाड़ा के आनंद पंवार की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। एक साल पहले सोशल मीडिया पर कोम्बो का एड देख 37 हजार 800 रुपए का भुगतान कर दिया, डिलीवरी अब तक नहीं मिली।
Sampor.online – यह वेबसाइट भी फ्लिपकार्ट जैसी ही थी। इस पर आईफोन के सभी मॉडल के साथ-साथ अलग-अलग कंपनी के मोबाइल उपलब्ध बताए। आइफोन 15 प्रो मैक्स 699 रुपए में देने का दावा किया जा रहा था। उसका प्रोसेस करने के बाद इसका भुगतान महामदुर रहमान नाम के ठग के खाते में जा रहा था। इस साइट को भास्कर ने दो दिन बाद खोलना चाहा तो नहीं खुली। यानी ठगों ने ठगी के बाद बंद कर दी।
Bigbusinessdayslive.com – अमेजन के नाम से हूबहू। यहां 85 से 99 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर है। एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 जो करीब 89900 रुपए की रेट बताकर 94 प्रतिशत डिस्काउंट देते हुए 5394 रुपए में बेचने का दावा किया जाता है।
भास्कर Expert – अनजान लिंक पर न जाएं, फ्रॉड हो सकता है

साइबर एक्सपर्ट चंपालाल
साइबर एक्सपर्ट चंपालाल के मुताबिक त्योहारी सीजन में साइबर ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहुत एक्टिव रहते हैं। नामी वेब साइट की कॉपी कर झांसा देते हैं। आप सस्ता आइटम सर्च करोगे तो यह फेक वेबसाइट ही सामने आएगी। क्योंकि वो उन प्लेटफॉर्म्स को विज्ञापन देते हैं। नीचे स्पॉन्सर लिखा होता है। अगर सोशल मीडिया के जरिए कोई अनजान लिंक आए तो उस पर क्लिक न करें। ऑफर और सेल की पहले जांच कर ही खरीदारी करें। फ्राड वेबसाइट पर पेमेंट के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं होता है।
