Due to the delay in the result, thousands of B.Sc students lost the opportunity of getting placement in TCS | रिजल्ट लेट होने से बीएससी के हजारों छात्रों केहाथ से निकला टीसीएस में प्लेसमेंट का मौका – Muzaffarpur News

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र विलंब होने केकारण साइंस के स्टूडेंट्स के हाथ से टीसीएस में प्लेसमेंट काअवसर निकल जाएगा। टीसीएस की ओर से वर्ष 2024 में साइंससंकाय से स्नातक उत्तीर्ण स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट किया जा रहा है।कंपनी की ओर से इ

.

प्लेसमेंट के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है। वहीं, बिहारविश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 का अब तक रिजल्ट हीनहीं आया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी कैलेंडर में रिजल्टप्रकाशित करने की तिथि 30 अक्टूबर प्रस्तावित है, लेकिन स्थिति यहहै कि अब तक मूल्यांकन भी शुरू नहीं हो सका है। ऐसे मेंविश्वविद्यालय के तहत आनेवाले 4 जिलों के वर्ष 2024 में स्नातकउत्तीर्ण होने वाले हजारों छात्र इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।

सुविधा… अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करना है आवेदन

बता दें कि उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने सभीविश्वविद्यालयों के कुलपति को निर्देश जारी कर सत्र 2024में स्नातक उत्तीर्ण विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के बीचनियोजन के अवसरों को प्रचारित करने का निर्देश दिया है।इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइनआवेदन करना होगा।

कंपनी की ओर से नियुक्ति की विस्तृतजानकारी भी दी गई है। इसमें विज्ञान संकाय के विद्यार्थियोंको आईटी के क्षेत्र में नौकरी का अवसर प्राप्त होगा। बीसीए,बीएससी, गणित, डाटा साइंस, भौतिकी, रसायनशास्त्र,इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉयो केमिस्ट्री, बीवोक के 2024 बैच केविद्यार्थियों को मौका दिया जा रहा है। इग्नाइट कैटेगरी मेंचयन होने पर 2.98 लाख का पैकेज मिलेगा।

वहीं योगदानकरने वाले स्टूडेंट्स के पास यह मौका होगा कि वे एक सेदो वर्षों में करियर ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाकर वे ढाईगुना तक अपना ग्रोथ बढ़ा सकते हैं।बारिश में छत रिसनेलगती है। इससे कार्यालय में पानी जमा हो जाता है।कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी डीजलपंप सेट के जरिए पानी निकालना पड़ता है। कागजात कीसुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है।

इसी को देखते हुएकई वर्षों से मॉडर्न अभिलेखागार के निर्माण की कवायदचल रही है। डीएम सुब्रत सेन ने अभिलेखागार के निरीक्षणके बाद इसके भवन के निर्माण की दिशा में कार्यवाही करनेका निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया था। कवायद केदशकों बाद पुराने और जर्जर की जगह नई सुविधाओं सेलैस भवन बनेगा।

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालकअभियंता ई. रविचंद्र ने बताया कि जल्द ही मॉडर्नअभिलेखागार बनेगा। राजस्व विभाग से प्रशासनिक स्वीकृतिमिलने का इंतजार किया जा रहा है। करीब चार करोड़ 73लाख रुपए से इसका निर्माण होना है। प्रशासनिक स्वीकृतिमिलते दिसंबर तक टेंडर निकाला जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *