रांची में लगातार हो रही रिमझिम बारिश का असर बिजली पर भी देखने को मिला। रविवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजली का आना-जाना लगा रहा। छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकांश लोग घरों में थे। इसलिए बिजली के आने-जाने के कारण उन्हें ज्यादा परेशानी हुई।
.
छुट्टियों में बारिश होने की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकले। घर में ही टीवी देखना पसंद किया। लेकिन बिजली की आंख-मिचौनी ने इसमें भी खलल डाला। इधर, जेबीवीएनएल का कहना है कि पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने की वजह से ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या ज्यादा होती है, इसलिए कुछ इलाकों में बिजली आती-जाती रही।