Due To Maintenance Work Electricity Will Be Cut For three hours Today 22 July 2025 In Muzaffarpur | मुजफ्फरपुर में मेंटेनेंस वर्क को लेकर 3 घंटे बिजली कटेगी: धनुपरा, बहिलवारा PSS से सप्लाई ठप रहेगी, पेड़ों की छंटाई की जाएगी – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में आज तीन घंटे तक बिजली कटेगी। धनुपरा और बहिलवारा पीएसएस मेंटेनेंस वर्क को लेकर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान पेड़ों की छंटाई की जाएगी। साथ ही जर्जर तार और बिजली के पोल को ठीक किया जाएगा।

.

धनुपरा, बहिलवारा, रूपौली समेत 1 दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली कटेगी। इसको लेकर बिजली विभाग की ओर से सूचना दी गई है। उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

शहर में केबल और गैस लाइन बिछाया जा रहा है

बता दें, शहर में स्मार्ट सिटी को लेकर लगातार काम चल रहा है। केबल और गैस लाइन बिछाने का भी काम चल रहा है। कई जगहों पर बिजली चालू रहने से काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते विभाग की ओर से बिजली कटौती की जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *