Dubai Airshow IAF Tejas Fighter Jet Crash Reaction; BBC | Pakistani Dawn | तेजस फाइटर जेट क्रैश का नया वीडियो: पाकिस्तानी मीडिया ने लिखा- ऑयल लीक की खबर थी, अलजजीरा ने कहा- भारत को एक और झटका


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट तेजस के क्रैश का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें तेजस एयर शो दिखाने के दौरान अचानक लड़खड़ाने लगता है और क्रैश हो जाता है।

यह विमान कल दुबई एयर शो में क्रैश हुआ था। हादसे में पायलट की मौत हो गई। क्रैश की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ऑर्डर कर दी गई है।

दुबई एयर शो में इंटरनेशनल विमानों का प्रदर्शन किया जाता है। दुनिया भर की मीडिया ने इस हादसे को प्रमुखता से कवर किया है।

पढ़ें तेजस के क्रैश होने पर वर्ल्ड मीडिया का रिएक्शन…

पाकिस्तानी मीडिया डॉन न्यूज- शायद तेजस खुद को संभाल नहीं पाया

डॉन न्यूज ने लिखा कि दुबई एयर शो के आखिरी दिन भारत का तेजस फाइटर जेट शो के दौरान क्रैश हो गया। सोशल मीडिया पर फैल रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि विमान एक करतब के बाद सीधा नीचे आता है और जमीन से टकराते ही आग का बड़ा गोला बन जाता है।

यह हादसा उस समय हुआ जब सैकड़ों लोग फ्लाइंग शो देख रहे थे। हर दोपहर होने वाले डिस्प्ले की तरह इस दिन भी भीड़ बहुत ज्यादा थी। वीडियो में दिखता है कि तेजस एक लो-रोल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शायद वह खुद को संभाल नहीं पाया और दूर जाकर गिर पड़ा।

हादसे से पहले तेजस को लेकर एक और चर्चा चल रही थी। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आई थीं जिनमें जेट के नीचे शॉपिंग बैग रखे हुए थे और दावा किया जा रहा था कि विमान से तेल लीक हो रहा है।

कतर मीडिया अलजजीरा- यह तेजस का दूसरा क्रैश

अलजजीरा ने लिखा कि दुबई एयर शो में भारत में बना तेजस फाइटर जेट डेमो के दौरान गिरकर जल गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। यह तेजस का दूसरा क्रैश बताया जा रहा है।

जेट हवा में करतब दिखा रहा था, तभी अचानक नीचे आकर जमीन से टकरा गया। थोड़ी ही देर में विमान आग के गोले में बदल गया और काला धुआं आसमान में उठने लगा।

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया पर बताया कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है। वायुसेना ने हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू की है।

ब्रिटिश मीडिया BBC- एयर शो के आखिरी दिन क्रैश हुआ तेजस

दुबई एयर शो में भारत का तेजस फाइटर जेट उड़ान के दौरान क्रैश हो गया और इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर कहा कि वे पायलट के परिवार के साथ खड़े हैं।

दुबई एयर शो 2025 में इस साल डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे और दुनिया की लगभग 1,500 कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया था। यह कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ था और हादसा इसी शो के आखिरी दिन अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ।

अमेरिकी मीडिया न्यूयॉर्क पोस्ट- UAE के अधिकारी पर जांच करेंगे

न्यूयॉर्क पोस्ट ने लिखा कि दुबई में शुक्रवार को तेजस फाइटर जेट डेमो उड़ान की शुरुआत में ही क्रैश हो गया। हादसा दर्शकों के सामने हुआ और विमान के सिंगल पायलट की मौत हो गई।

तेजस जेट अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन से टकराते ही आग के बड़े गोले में बदल गया। पुलिस, एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए फोम डाला। UAE के जांच अधिकारी भी इस हादसे की जांच करेंगे।

UAE मीडिया गल्फ न्यूज- लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ

गल्फ न्यूज ने लिखा कि दुबई एयरशो 2025 में भारतीय तेजस फाइटर जेट क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार दोपहर अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एयर शो कर रहा था।

IAF ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह शहीद पायलट के परिवार के साथ खड़ी है और हादसे की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया जा रहा है। UAE के रक्षा मंत्रालय ने भी पुष्टि की है कि वह अपनी ओर से जांच करेगा।

बांग्लादेश मीडिया डेली स्टार- एयरशो के दौरान हादसा हुआ

डेली स्टार ने लिखा कि दुबई एयरशो में हिस्सा ले रहा भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस आज हवाई प्रदर्शन के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में भारतीय वायुसेना के पायलट की मौत हो गई।

भारतीय वायुसेना ने X पर बताया कि जेट एयर शो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट की मौत हो गई। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का बनाया हुआ यह जेट लोकल समय के मुताबिक करीब दोपहर 2:10 बजे जमीन पर गिरा।

———————-

यह खबर भी पढ़ें…

भारत का तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो में क्रैश:पायलट की भी मौत, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले थे

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक हादसा शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *