DSPMU: Nagpuri songs need to be saved from modern vulgarity: Manish Barwar | डीएसपीएमयू : नागपुरी गीतों को आधुनिक फूहड़ता से बचाने की जरूरत: मनीष बरवार – Ranchi News

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के नागपुरी विभाग में गुरुवार को एक दिवसीय संगोष्ठी सह-शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विभाग के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार ने किया।

.

संगोष्ठी में “नागपुरी गीतों में राग रागिनी’ विषय पर विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं विशेषज्ञों ने नागपुरी गीतों के विभिन्न रागों के बारे में बताया। डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि राग रागिनी झारखंड के सभी भाषाओं में देखने को मिलती है। विशेषज्ञ मनीष बरवार ने कहा नागपुरी गीतों को आधुनिक फूहड़ता से बचाने की जरूरत है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *