गया में 19 सितंबर को पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर और प्लांट पर NIA की टीम ने दबिश दी थी। घर से एक करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे। जांच एजेंसी ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई थी। घर से 8 लाइसेंसी हथियार भी मिले थे। पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी घर NIA की छापेमा
.
दरअसल, मनोरमा देवी के बेटे रॉकी ने NIA के डीएसपी अजय प्रताप के कारनामों को पूरी लिस्ट बनाई और सीबीआई को सौंप दिया। यूपी के चंदौली के रहने वाले NIA अफसर अजय प्रताप की गिरफ्तारी की कार्रवाई को लेकर कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं।
मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने बताया है कि डीएसपी अजय प्रताप सिंह ने कहा था कि मां-बेटे को गिरफ्तारी से बचना है तो 3 करोड़ रुपए रिश्वत दो। इस पर रॉकी ने कहा था कि पहली बात तो ये है कि हम निर्दोष हैं। दूसरा यह कि इतनी मोटी रकम देने में सक्षम हम नहीं है।
इस पर डीएसपी ने धमकाया था कि मेरे पास इतना पावर है कि तुम्हारे घर में एके 47 रखवा कर अरेस्ट कर लूंगा। इसके बाद रिश्वत की रकम कम होती चली गई और घूस की रकम 70 लाख पर पहुंच गई। वह भी टुकड़े में देने की बात हुई। पहली डिलीवरी 25 लाख की हुई तो दूसरी 30 लाख की और फिर दूसरे दिन 3 अक्टूबर को 20 लाख की डिलीवरी के दौरान सीबीआई ने गया में रिश्वत लेते हुए डीएसपी अजय प्रताप सिंह समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया।
यह तस्वीर 19 सितंबर की है। NIA की टीम ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के यहां रेड की थी।
धमकी देकर फंस गए डीएसपी
बताया जाता है कि मनोरमा देवी के घर 19 सितंबर को हुई छापेमारी के दौरान नक्सल कनेक्शन का स्पष्ट सुराग नहीं मिला। इस पर NIA डीएसपी ने पैंतरा बदला और रॉकी यादव को नक्सल कनेक्शन में फंसाने की धमकी देते हुए ढाई करोड़ की डील की।
यह डील भी कंप्लीट हो जाती, लेकिन डीएसपी ने मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को एक दिन धमकी देते हुए कहा कि समय रहते डील फाइनल नहीं हुई तो घर में हथियार रख कर फंसा देंगे। बस यहीं से बात बिगड़ी और रॉकी यादव ने पूरा मामला सीबीआई तक लिखित में पहुंचा दिया। इसके बाद रॉकी यादव सीबीआई के दिशा निर्देश पर चलने लगे और डीएसपी अजय प्रताप फंस गए।
NIA डीएसपी अजय प्रताप सिंह को 20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।- फाइल फोटो
पटना में हुई थी डील
डीएसपी ने रॉकी यादव को 26 सितंबर को पटना बुलाया था और ढाई करोड़ की डील की थी। अजय प्रताप ने अपने एजेंट (साले) का नंबर दिया था। इस नंबर को सीबीआई ने ट्रेस करना शुरू कर दिया था। डीएसपी का साला हिमांशु ड्राइवर था। उसने 5 बार रॉकी यादव को वॉट्सऐप कॉल किया था। सीबीआई सोर्स के मुताबिक किए गए कॉल की संख्या 7 बताई जा रही है।
सीबीआई और पीड़ित परिवार से जुड़े सोर्स का कहना है कि मगध यूनिवर्सिटी कैंपस में 20 लाख रुपए की रिश्वत की रकम ली जा रही थी। वह भी खुले में। डीएसपी के साले ने रॉकी यादव को मगध यूनिवर्सिटी कैंपस में ही रुपए लेकर बुलाया था।
खास बात यह कि रॉकी यादव के साथ ही गाड़ी में सवार होकर 4 सीबीआई कर्मी गए थे। बाकी सीबीआई कर्मी कैंपस में सड़क पर जॉगिंग कर रहे थे। डीएसपी का साला जब रिश्वत के रुपए ले रहा था तभी सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया।
पूर्व एमएलसी से जुड़े परिजनों व कर्मियों का कहना है कि जांच पूरी नहीं होने तक फिलहाल किसी प्रकार के बयान देने से सीबीआई के अफसरों ने मना किया है। पार्टी के वरीय नेताओं ने भी मनोरमा देवी और रॉकी यादव को किसी तरह का बयान देने से मना किया है।
रॉकी की शादी कराने का किया था वादा
डीएसपी अजय प्रताप मूल रूप से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी हैं। वे विशेष प्रतिनियुक्ति पर एनआईए में थे। डीएसपी अजय प्रताप यूपी के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के दामाद हैं।
19 सितंबर को छापेमारी के दौरान पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने डीएसपी से कहा था कि आपने रेड मारी पर मिला कुछ नहीं। लेकिन, इस छापेमारी से हमारी बिना वजह बदनामी हो रही है। अब तो हमारे बेटे से कोई शादी भी नहीं करेगा। इस पर डीएसपी ने कहा कि आप पहले मन बनाइए और तैयार हो जाइए। हम अच्छी लड़की दिलाएंगे और हम ही शादी भी कराएंगे।
मनोरमा देवी के बेटे ने की 6 पेज की शिकायत
एनआईए के भृष्ट डीएसपी के खिलाफ पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के बड़े बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव ने 6 पेज में लिखित शिकायत 2 अक्टूबर को सीबीआई को दी थी। पूरी शिकायत अंग्रेजी में है। उस शिकायत पत्र में 19 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक हुई कार्रवाई और डीएसपी से हुई बातचीत का पूरा ब्योरा है।
शिकायत में जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव का नाम
रॉकी की पत्र में राजद के जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव का स्पष्ट रूप से नाम है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह को कहा था कि मनोरमा देवी और उसके बेटे रॉकी यादव को गिरफ्तार करें।
DSP अजय प्रताप सिंह ने मनोरमा देवी के बेटे से 3 करोड़ की डिमांड की थी।
घूस के पैसे लेने के लिए 2 अलग-अलग नंबरों से आया फोन
इसके अलावा सीबीआई को दिए गए आवेदन में रिश्वत की रकम रिसीव करने वाले दो अलग-अलग लोगों का नम्बर है। एक नम्बर 9771736540 और दूसरा नम्बर 9279131110 है। पहले नम्बर वाले को 25 लाख रुपए की डिलीवरी गया जिले के आमस के पास रॉकी यादव ने अपने मामा योगेश से डिलीवर कराया था। डिलीवरी लेने वाला थार गाड़ी से आया था। खास बात यह कि डिलीवरी लेने वाले शख्स का योगेश ने पैसे लेते हुए वीडियो रिकार्डिग भी कर ली थी।
DSP के खिलाफ 3 अक्टूबर को दर्ज हो गया था केस
एनआईए डीएसपी समेत 3 के खिलाफ सीबीआई दिल्ली में 3 अक्टूबर को ही केस दर्ज कर लिया गया था। यह केस रॉकी यादव की ओर से दी गई तहरीर और वीडियो रिकार्डिंग और ऑडियो रिकार्डिंग के आधार पर की गई जांच के बाद दर्ज किया गया है। जांच सीबीआई इंस्पेक्टर गुजिन्दर सिंह कर रहे हैं। तहरीर सीबीआई के अधिकारी विकास रानोत को सौपी गई थी। केस को आईपीएस प्रवीण कुमार देख रहे हैं। केस डीएसपी अजय प्रताप सिंह, हिमांशु और तीसरा अज्ञात में दर्ज है।
रॉकी यादव और डीएसपी अजय प्रताप सिंह के बीच बातचीत के कुछ अंश। ये रॉकी ने CBI को दी है।
रॉकी यादव- आज शाम वाले प्रोग्राम के लिए हम को दो पार्ट में पेमेंट कर दीजिए। जितना पार्ट पिछले बार किए हैं। डीएसपी अजय– मैंने कितना बोला था
रॉकी यादव- आज आपने मुझे 70 बोला है। सर आज 25 कर लीजिए फिर कर लेंगे एक ही बार फिर इतना कर देंगे। डीएसपी अजय- 70 है ले आईएगा 35 कर दीजिएगा।
रॉकी यादव- ठीक है सर 35 ठीक है। डीएसपी अजय- आवाज स्पष्ट नहीं।
डीएसपी अजय- पटना बुलाऊं रॉकी यादव- पटना ही बुला लीजिए।
डीएसपी अजय- सात- साढ़े सात बजे। रॉकी यादव – नहीं सात साढ़े सात नहीं 7 से 9 बजे के बीच रखिए।
डीएसपी अजय- 9 तक ठीक रहेगा। रॉकी यादव – हां 9 ठीक रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए…
20 लाख रिश्वत लेते NIA डीएसपी समेत 3 अरेस्ट:पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर रेड को लेकर हुई थी डील; बेटे ने CBI को दिया इनपुट
गया में NIA के डीएसपी अजय प्रताप, उनके साले हिमांशु समेत 3 को 20 लाख रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगेहाथ पकड़ा है। 19 सितंबर को पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी घर एनआईए ने छापेमारी की थी। छापेमारी को डीएसपी अजय प्रताप लीड कर रहे थे। वो यूपी के चंदौली के रहने वाले हैं। रेड के दौरान 4 करोड़ से ज्यादा कैश मिलने की बात सामने आई थी। बताया जाता है कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव से 20 लाख में डील हुई थी। पूरी खबर पढ़िए