बालोद में युवक ने शराब के नशे में अपने ही घर में आग लगा दी।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही घर को आग लगा दी। घटना ग्राम टेकापार की है। आरोपी संदीप कुर्रे की पत्नी ने एक माह पूर्व बच्चे को जन्म दिया था। तबियत खराब होने के कारण वह मायके में रह रही थी।
.
संदीप चाहता था कि उसकी पत्नी उसके साथ रहे। इसी बात से नाराज होकर वह अक्सर शराब पीकर माता-पिता को जान से मारने की धमकी देता था। रविवार को भी नशे में धुत संदीप ने परिवार से विवाद किया और घर में आग लगा दी।
घर का सारा सामान जलकर खाक
आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें 25 कट्टा धान, सोना-चांदी के जेवरात, फ्रिज, कूलर, दरवाजे, सोफा-कुर्सी, पंखा, टीवी और पलंग शामिल हैं। घर की दीवारों में भी कई जगह दरारें आ गईं।
पीड़ित पिता डोमन कुर्रे (52) ने गुंडरदेही थाने में बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बालोद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।