Drunk husband committed a crime in Balod | बालोद में शराब के नशे में पति ने किया कांड: पत्नी मायके में रहने से नाराज युवक ने घर में लगाई आग,लाखों का सामान खाक – Balod News


बालोद में युवक ने शराब के नशे में अपने ही घर में आग लगा दी।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही घर को आग लगा दी। घटना ग्राम टेकापार की है। आरोपी संदीप कुर्रे की पत्नी ने एक माह पूर्व बच्चे को जन्म दिया था। तबियत खराब होने के कारण वह मायके में रह रही थी।

.

संदीप चाहता था कि उसकी पत्नी उसके साथ रहे। इसी बात से नाराज होकर वह अक्सर शराब पीकर माता-पिता को जान से मारने की धमकी देता था। रविवार को भी नशे में धुत संदीप ने परिवार से विवाद किया और घर में आग लगा दी।

घर का सारा सामान जलकर खाक

आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें 25 कट्टा धान, सोना-चांदी के जेवरात, फ्रिज, कूलर, दरवाजे, सोफा-कुर्सी, पंखा, टीवी और पलंग शामिल हैं। घर की दीवारों में भी कई जगह दरारें आ गईं।

पीड़ित पिता डोमन कुर्रे (52) ने गुंडरदेही थाने में बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बालोद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *