Drunk Hiva driver crushed a young man | नशे में धुत हाइवा चालक ने युवक को कुचला: गौठान में बैठा था युवक, रॉन्ग साइड से आकर मारी टक्कर – durg-bhilai News

दुर्ग जिले के नंदकट्ठी में नशे की हालत में हाइवा चलाते हुए ड्राइवर ने एक ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक करीब 15 फिट उछल कर दूर गिरा। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणो

.

ये दुर्घटना नंदिनी थाना अंतर्गत हुआ है। नंदिनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक हाइवा CG 07 AY 7710 नंदकट्ठी से जामुल भिलाई की तरफ जा रहा था। नंदक्ठी के पास बने गौठान के पास से एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। हाइवा चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। इसके बाद भी वो हाइवा को काफी तेज और लापरवाही पूर्वक चला रहा था।

लोगों ने हाइवा को रोककर किया चक्का जाम

लोगों ने हाइवा को रोककर किया चक्का जाम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक गलत दिशा से आया और युवक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक हवा में उछलकर 15 फिट दूर जा गिरा। इससे उसके हाथ पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग युवक को बचाने दौड़े। लोगों को आता देख हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।

लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया और नंदिनी पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि वो लोग भी युवक के आगे ही जा रहे थे। वो लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो हाइवा चालक उन्हें भी अपनी चपेट में ले लेता। दुर्घटना के बाद ट्रक CG 07 AY 7710 बोरी रोड से होते हुए भागने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने पत्थर और डंडा लेकर उसे रोक लिया। लोगों को देखकर ड्राइवर वहां से भाग गया।

दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार

दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार

लोगों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने दी समझाईश

दुर्घटना के बाद लोगों ने आसपास के गांव के लोगों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। लोग काफी गुस्से में थे। उन्होंने नंदिनी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि पुलिस ट्रक चालकों पर कार्रवाई नहीं करती हैं। इसके बाद लोगों ने सड़क में चक्का जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया, जिसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस हाइवा को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *