Drunk BJP leader beats up ward boy | शराब के नशे में भाजपा नेता ने वार्डव्बाय को पीटा: बर्थडे पार्टी में मारपीट कर पहुंचे अस्पताल और जमकर की तोड़फोड़ – durg-bhilai News

सुपेला अस्पताल में हुई जमकर तोड़फोड़ और मारपीट

भिलाई तीन चरोदा के बड़े भाजपा नेता राजीव चौबे के बेटे अभय और उसके साथियों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में जमकर बवाल मचाया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद वार्डब्वाय और पुलिस कर्मी को पीटा। पुलिस कक्ष में तोड़फोड़ की। सुपेला पुलिस ने अभय सहित तीन

.

सुपेला अस्पताल के अधीक्षक पीयाम सिंह और अन्य स्टॉफ ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है। पांच लड़के अस्पताल आए। एक लड़के को चोट लगी थी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात वार्ड ब्वाय अंशू चौहान से उनके साथ ही का इलाज करने को कहा। अंशू ने उन्हें 23 नंबर काउंटर से पर्ची कटाकर लाने को कहा।

पुलिस कक्ष के अंदर की तोड़फोड़

पुलिस कक्ष के अंदर की तोड़फोड़

इतना सुनते ही अभय और उसके साथी भड़क गए। उन्होंने वार्ड ब्वाय से गाली गलौज करना शुरू कर दिया, कि जानते नहीं हो वो लोग कौन है। भाजपा नेता के साथ हैं। उन्हें पर्ची कटाने के लिए बोलते हो। इस पर वार्डब्वाय ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी संगम को बुला लिया।

कमरे के अंदर बैठाकर पुलिस कर्मी को मारते आरोपी

कमरे के अंदर बैठाकर पुलिस कर्मी को मारते आरोपी

संगम ने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी। इस पर संगम अपने कक्ष में फोन लेने के लिए जाने लगा और बोला की अभी इसकी जानकारी सुपेला थाना प्रभारी को देता हूं। यह सुनकर आरोपी उसके पीछे उसके कक्ष में पहुंच गए।

तोड़फोड़ और मारपीट के बाद खुद वीडियो बनाता आरोपी

तोड़फोड़ और मारपीट के बाद खुद वीडियो बनाता आरोपी

कक्ष में पहुंचते ही उन्होंने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने संगम की कालर पकड़कर अंदर बैठा दिया और थाने में शिकायत ना करने की बात कही। जब संगम नहीं माना तो उन लोगों ने उससे गाली गलौज करते हुए उसे भी पीट दिया। इसके बाद पूरा अस्पताल स्टॉफ वहां आ गया और मोबाइल से वीडियो बना शुरू कर दिया।

वह घायल जिसका इलाज करने पहुंचे थो सभी

वह घायल जिसका इलाज करने पहुंचे थो सभी

इसी दौरान किसी ने सुपेला पुलिस को फोन किया। पुलिस के आते ही आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पुलिस ने अभय चौबे और उसके दो साथी गौतम और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके दो अन्य साथी सागर और पुरैना निवासी चालक गिरीश साहू फरार हैं।

बिना नंबर की गाड़ी से पहुंचे थे सभी

बिना नंबर की गाड़ी से पहुंचे थे सभी

बिना नंबर की गाड़ी से पहुंचे थे आरोपी

आरोपी बिना नंबर की स्कार्पियों गाड़ी से अस्पताल पहुंचे। गाड़ी में सामने भाजयुमो उपाध्यक्ष चरोदा मंडल का बोर्ड लगा था। पीछे की तरफ चौबे जी लखा हुआ था। सभी लोग काफी अधिक शराब के नशे में थे।

अभय चौबे, जिसकी गाड़ी में लिखा था उपाध्यक्ष भाजयुमो

अभय चौबे, जिसकी गाड़ी में लिखा था उपाध्यक्ष भाजयुमो

अभय की बर्थडे पार्टी में हुआ था झगड़ा

24 वर्षीय अभय चौबे भारतीय स्टेट बैंक के पास भिलाई तीन निवासी भाजपा नेता राजीव चौबे का बेटा है। राजीव चौबे पूर्व विधायक सांवला राम डाहिए के विधायक प्रतिनिधि भी रहे हैं। 24 सितंबर को अभय का जन्मदिन है। रात से ही वो दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने लगा था। इस दौरान शराब के नशे में उनका झगड़ा हो गया। इसमें सागर को चोट आई थी। जिसका ड्रेसिंग कराने वो लोग भिलाई पहुंचे थे।

गाड़ी में भाजपा नेता को बोर्ड और सायरन लगाकर कर रहे थे गुंडागर्दी

गाड़ी में भाजपा नेता को बोर्ड और सायरन लगाकर कर रहे थे गुंडागर्दी

डॉक्टरों ने किया चिकित्सीय कार्य बंद

इस घटना के बाद अस्पताल के स्टॉफ ने इलाज का कार्य बंद कर दिया है। केवर इमरजेंसी को चालू रखा गया है। डॉ. पीयम सिंह का कहना है कि ये काफी दुर्भाग्यजनक घटना है। कोलकाता कांड के बाद से वैसे ही मेडिकल स्टॉफ और डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है। जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं होती वो लोग इसी तरह काम बंद रखेंगे।

महेश वर्मा, जिलाध्यक्ष, भाजपा भिलाई

महेश वर्मा, जिलाध्यक्ष, भाजपा भिलाई

पार्टी से होगी निष्कासन की कार्रवाई

इस बारे में भाजपा के भिलाई जिलाध्यक्ष महेश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा किसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को गुंडागर्दी की छूट नहीं देती है। यह निंदनीय घटना है। वो आरोपियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। यदि वो भाजपा से जुड़े हैं और किसी भी पद पर हैं तो उनके खिलाफ पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस को कड़ी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।

थाने में घुसकर कर चुके हैं मारपीट

ये पहली घटना नहीं है जब सत्ता के नशे में भाजपा के नेताओं ने पुलिस कर्मी पर हथ उठाया हो। इससे पहले भी भिलाई तीन थाने के अंदर प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के नेताओं ने उप निरीक्षक से धक्कामुक्की करके उसकी कालर पकड़ ली थी। बाद में पूरे मामले को रफा दफा किया गया, क्यों उससे पहले कांग्रेसी नेता और भिलाई चरोदा निगम के महापौर और सभापति व उनके लोगों ने थाने के अंदर एक युवक को पीटा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *