Drugs were to be sent to America through packets of Garam Masala | गरम मसाला के पैकेट से ड्रग्स अमेरिका भेजने वाले थे: अहमदाबाद एनसीबी ने तीन नाइजीरियाई समेत दिल्ली-बेंगलुरु से 4 को पकड़ा – Gujarat News

अहमदाबाद एनसीबी ने ड्रग्स को अलग-अलग ब्रांड के गरम मसाला पैकेट में पैक कर अमेरिका भेजने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से तीन नाइजीरियाई लोगों को दो किलो केटामाइन ड्रग्स के साथ पकड़ा है

.

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अदनान फर्नीचरवाला रैकेट चलाता था अहमदाबाद एनसीबी ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अदनान फर्नीचरवाला नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। अदनान कभी पुणे में रहता था, लेकिन बाद में अमेरिका चला गया। उसके खिलाफ अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के तीन मामले दर्ज थे, इसलिए उसे वापस भारत भेज दिया गया। भारत लौटने के बाद वह ड्रग्स का कारोबार कर रहा था। इसी बीच पिछले साल एनसीबी मुंबई ने उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया। जिस मामले में वह पैरोल पर बाहर था। अदनान हमेशा एजेंसी से एक कदम आगे रहता था, ड्रग्स की तस्करी करता था और अपना ठिकाना बदलता रहता था।

नाइजीरियाई लोगों के साथ मिलकर एक रैकेट चलाया जा रहा था एनसीबी द्वारा उन्हें गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों में ट्रैक किया गया था। अदनान को 8 दिसंबर को कर्नाटक के बेंगलुरु इलाके के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला कि अदनान ने नाइजीरियाई सिंडिकेट के साथ मिलकर ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी थी। जिसे दिल्ली का एक सिंडिकेट चलाता था।

एक कूरियर एजेंसी के जरिए भारत से अमेरिका में ड्रग्स भेजा जाता था। एनसीबी ने 18 दिसंबर को दिल्ली इलाके से इमैनुएल और उसके दो साथियों एकलाम और इमैनुएल ओसाजा को गिरफ्तार किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर अलग-अलग ब्रांड के मसाला पैकेट में छिपाकर रखा गया दो किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *