Drug smuggling in ambulance, 6 quintals of poppy husk seized | एम्बुलेंस में मादक-पदार्थ की तस्करी, 6 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त: नाकाबंदी तोड़ भागने लगे तस्कर, पीछा कर एक तस्कर को पकड़ा, दूसरा फरार – Barmer News


तस्कर हर दिन नए तरीके से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है। बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने पहले कोरियर गाड़ी को अब डोडा-पोस्त से भरी एम्बुलेंस गाड़ी को पकड़ा है। इसमें करीब 6 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किए। वहीं एक तस्कर को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कोसर

.

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि कोसरिया गांव रोड से एक 108 एम्बुलेंस में डोडा-पोस्त भरकर तस्कर जा रहे है। इस बायतु डीएसपी शिवनारायण चौधरी और बायतु थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई के नेतृत्व में कोसरिया गांव में नाकाबंदी की गई। पुलिस को देखकर तस्करों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान एम्बलुेंस में सवार दो तस्कर गाड़ी को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर को दबोच लिया। वहीं दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस की टीमें तस्कर की तलाश कर रही है। एसपी कुंदन कंवरिया थोड़ी देर बाद प्रेसवार्ता कर करेंगे खुलासा।

दो दिन में करीब 11 क्विंटल पकड़े डोडा-पोस्त

बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने बीते दो दिनों में मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त किए है। पहले कोरियर टैंपों में ले जा रहे डोडा-पोस्त को पकड़ा। उसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर 5 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त किए। वहीं बीती रात को नाकाबंदी कर डोडा-पोस्त से भरी एम्बुलेंस को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं एक तस्कर भागने में सफल रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *