Drone seen Himachal CM constituency Naidun hamirpur | हिमाचल CM के गृह क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन दिखा: डेढ़ घंटे तक ब्लैकआउट, स्थानीय लोगों में हड़कंप, पुलिस ने सेना को सूचित किया – Nadaun News

स्थानीय लोगों के मुताबिक आसमान में चमक रही यह चीज ड्रोन है।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नादौन विधानसभा क्षेत्र में आज शाम के वक्त आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखा गया। इसके बाद घबराए लोगों ने पुलिस को सूचना दी और करीब डेढ़ घंटे तक ब्लैक आउट रखा।

.

अमलैहड़ पंचायत की प्रधान सोनिया के पति यशपाल ने बताया कि करीब साढ़े 7 बजे आसमान में ड्रोन देखा गया। कुछ देर तक नजर आया और जैसे जैसे वह ऊंचा गया तो आंखों से ओझल हो गया।

नादौन वासियों के अनुसार, रेड सर्कल में हल्की नजर आ रही लाइट संदिग्ध ड्रोन की है

नादौन वासियों के अनुसार, रेड सर्कल में हल्की नजर आ रही लाइट संदिग्ध ड्रोन की है

ड्रोन दिखने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सेना को सूचित कर दिया है। आसमान में ड्रोन देखे जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।

9 बजे तक रखा ब्लैक आउट

यशपाल ने बताया कि साढ़े 7 बजे से 9 बजे तक ब्लैकआउट रखा गया। इसके बाद आसपास के सभी लोगों ने लाइट जला दी थी। वहीं पुलिस की टीम मौके पर गई है। मगर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर आसमान में उड़ने वाली संदिग्ध चीज क्या है।

मुख्यमंत्री सुक्खू की वयोवृद्ध माता अन्य परिजनों के साथ नादौन में अपने घर पर मौजूद है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *