Drinking and driving is getting expensive in Palamu | पलामू में ड्रिंक एंड ड्राइव पड़ रहा महंगा: मेदिनीनगर में शाम से देर रात चल रहा जांच अभियान, 10 हजार फाईन सुनते ही उतर रहा नशा – Palamu News


मेदिनीनगर में शाम से देर रात चल रहा जांच अभियान

नए साल के आने के पहले शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पलामू में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शराब पीकर गाड़ी चलाना काफी महंगा पड़ रहा है। पकड़े जाने के बाद इसकी जुर्माना राशि 10 हजार रुपए जानकर ही लोगों का नशा उतर जा रहा है। मेदिनीनगर में शाम

.

चार बाइक सवार धराए

इस दौरान शनिवार की देर रात चार मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए मिले। ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि सद्दीक मंजिल चौक के आगे शाहपुर कोयल पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी गाड़ियों के चालक की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से हुई।

इसमें चार मोटरसाइकिल के चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए मिले। इनकी गाड़ियों को जब्त कर शहर थाना परिसर रखा गया है। जुर्माना के लिए परिवहन विभाग को भेजा जाएगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने वालों को दस हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ता है तब उनकी गाड़ियों को छोड़ा जाता है। इसके अलावे बार -बार ऐसी गलती करने पर ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया जाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *