DRI again attacks on drug addiction in Bhopal | भोपाल रेलवे स्टेशन से फिर पकड़ाई नशे की बड़ी खेप: युगांडा की महिला से 4 करोड़ की कोकीन, क्रिस्टल मेथ मिली, 15 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई – Bhopal News

भोपाल रेलवे स्टेशन पर कोकीन और क्रिस्टल मेथ के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार की गई है।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर युगांडा की एक महिला के पास से करीब 4 करोड़ रुपए कीमत का 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ जब्त किया है। ये कार्रवाई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की भोपाल यूनिट ने गुरुवार को की है।

.

आरोपी महिला अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस (11051) ट्रेन से दिल्ली से मुंबई जा रही थी। डीआरआई ने ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही महिला को हिरासत में लिया है।

DRI की 15 दिन के अंदर भोपाल में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 16 अगस्त को जगदीशपुर इलाके में एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 92 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त की थी। इसके चार दिन बाद राजधानी एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 24 करोड़ का हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त किया था।

डीआरआई को मिली थी गोपनीय सूचना डीआरआई के असिस्टेंट डायरेक्टर उत्सव पाराशर को गोपनीय सूचना मिली थी कि दिल्ली से मुंबई जा रही ट्रेन अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस में एक विदेशी महिला के पास नशे का जखीरा है।

इसके बाद टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ गुरुवार (28 अगस्त) सुबह 9.30 बजे भोपाल स्टेशन पर युगांडा की महिला नाबायुंगा जरिया को उतार लिया। सामान की जांच की तो उसमें से 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ मिला।

महिला इन मादक पदार्थों को मुबंई लेकर जा रही थी। उसने बताया कि वह नशे की खेप पहुंचाने का काम करती है। डीआरआई अब आरोपी नाबायुंगा से पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के नाम पता लगाने में जुटी है।

डीआरआई की टीम ने भोपाल स्टेशन पर कार्रवाई की है।

डीआरआई की टीम ने भोपाल स्टेशन पर कार्रवाई की है।

बेहद नशीला होता है क्रिस्टल मेथ मादक पदार्थ क्रिस्टल मेथ को आइस या ग्लास भी कहा जाता है। यह अत्यधिक नशीला और खतरनाक सिंथेटिक पदार्थ है। क्रिस्टल मेथ को लिथियम, एसिड और आयोडीन जैसे खतरनाक पदार्थों के साथ मिलाकर बनाया जाता है।

क्रिस्टल मेथ अन्य अवैध पदार्थों की तुलना में अधिक हानिकारक है, क्योंकि यह तेजी से किसी को भी नशे का आदी बना लेता है। नशा करने वाले इसका उपयोग सिगरेट, इंजेक्शन या सूंघ कर करते हैं। इसके इस्तेमाल से अनिद्रा जैसे गंभीर रोगों के साथ शरीर और मस्तिष्क पर विनाशकारी प्रभाव होता है, जो जानलेवा भी हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें…

पानी में उगने वाली 24 करोड़ की विदेशी ड्रग्स पकड़ाई

भोपाल स्टेशन पर पानी में उगने वाली विदेशी ड्रग्स जब्त की गई है। वीडियो AI जनरेटेड।

भोपाल स्टेशन पर पानी में उगने वाली विदेशी ड्रग्स जब्त की गई है। वीडियो AI जनरेटेड।

भोपाल में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने पानी में उगने वाला विदेशी गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) की बड़ी खेप पकड़ी है। भोपाल जंक्शन पर दो आरोपियों के पास से 24.186 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है। डीआरआई की टीम ने 20 अगस्त को बेंगलुरु और भोपाल स्टेशन पर एक साथ कार्रवाई की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मेफेड्रोन में इस्तेमाल केमिकल अत्यंत खतरनाक

जगदीशपुर भोपाल में मेफेड्रोन बनाने के लिए रखा गया केमिकल जिसे डीआरआई की टीम ने जब्त किया है।

जगदीशपुर भोपाल में मेफेड्रोन बनाने के लिए रखा गया केमिकल जिसे डीआरआई की टीम ने जब्त किया है।

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने भोपाल में केमिकल युक्त अवैध दवा निर्माण के जिस कारखाने का भंडाफोड़ किया है वह इतना खतरनाक है कि इस केमिकल की जब्ती करने वाले डीआरआई के अफसरों की आंखों में अभी भी जलन है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *