Dr. Manav Ahuja will give business tips in Kota on 22nd | डॉ. मानव अहूजा 22 को कोटा में देंगे बिजनेश टिप्स: व्यापारियों को ‘लोकल से ग्लोबल’ तक ले जाने का है मिशन – Jaipur News


‘जहां चाह, वहां राह’ यह कहावत डॉ. मानव आहूजा पर बिल्कुल फिट बैठती है। जयपुर और जोधपुर में इवेंट्स के बाद अब वे कोटा में व्यापारियों को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाने का मंत्र देने आ रहे हैं। डॉ. आहूजा का मिशन है ‘Local to Global’ यानी भारत के छोटे-बड़े व

.

कोटा में होने वाले इस इवेंट में डॉ. आहूजा व्यापारियों को बताएंगे कि कैसे करें इंटरनेशनल मार्केटिंग की जाती है। ग्लोबल बायर्स से जुड़ने के आसान तरीके क्या है। बिजनेस एक्सपोर्ट के सही कदम कैसे उठाएं।

डॉ. आहूजा का मानना है कि हर भारतीय व्यापारी में इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने की काबिलियत है, बस उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन की जरूरत है। डॉ. मानव आहूजा का सपना है कि भारत का हर व्यापारी, चाहे छोटा हो या बड़ा, अपने उत्पादों को इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचाए और भारत का नाम रोशन करे।

100 से ज्यादा इवेंट्स का रिकॉर्ड पिछले 2 सालों में डॉ. मानव आहूजा ने पूरे भारत में 100 से ज्यादा इवेंट्स किए हैं। हर इवेंट का मकसद यही है – व्यापारियों को सही दिशा देना और उनके बिजनेस को इंटरनेशनल लेवल पर खड़ा करना।

पिता के संघर्ष से मिली प्रेरणा डॉ. मानव आहूजा का बचपन साधारण परिवार में बीता। उनके पिता एक व्यापारी थे, जो अक्सर बिजनेस में किल्लतों का सामना करते थे। देनदार-लेनदारों का दबाव, पैसों की मारामारी और दिन-रात घर पर आने वाली मांगों ने छोटे मानव के मन में गहरी छाप छोड़ी। तभी उन्होंने ठान लिया था कि वे व्यापार की इन चुनौतियों को समझेंगे और दूसरों के लिए कुछ बड़ा करेंगे।

विदेशी नौकरी छोड़ भारत के लिए काम डॉ. आहूजा ने कई देशों में काम किया, दुबई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से लेकर बड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स तक का हिस्सा बने। लेकिन उनके दिल में हमेशा भारत के व्यापारियों के लिए कुछ करने की चाहत थी। उन्होंने ठान लिया कि वे ‘हैंडहेल्ड सपोर्ट’ देकर भारत के व्यापारियों को ग्लोबल लेवल पर ले जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *