Dr. BD Chaurasia… a legend in human anatomy education | डॉ. बीडी चौरसिया… ह्यूमन एनाटॉमी एजुकेशन में किवदंती: डॉ. राजू वैश्य बोले- प्रेरक गुरु की जीवनी लिखना सौभाग्य की बात – Bhopal News

डॉ. बीडी चौरसिया।

‘डॉ. भगवान दीन चौरसिया (बीडी चौरसिया) की मौजूदगी ही काफी थी, क्योंकि वे स्टूडेंट्स की परवाह करते थे, लेकिन अनुशासनप्रिय थे। उनकी पढ़ाने की स्टाइल बेजोड़ थी। स्पष्ट व्याख्या और रंगीन, स्व-निर्मित और आर्टिकल्स के माध्यम से वे ब्लैकबोर्ड पर कठिन शारीरिक

.

यह किस्सा डॉ. बीडी चौरसिया पर लिखी गई जीवनी का है। डॉ. (प्रोफेसर) राजू वैश्य ने हाल में यह जीवनी लिखी है। वे डॉ. बीडी चौरसिया के स्टूडेंट रहे हैं। वर्तमान में नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जन और वरिष्ठ सलाहकार हैं। इस तरह के कई रोचक किस्सों का डॉ. वैश्य ने जीवनी में उल्लेख किया है।

डॉ. राजू वैश्य बताते हैं कि डॉ. बीडी चाैरसिया की बुक ‘ह्यूमन एनाटॉमी’ दुनिया भर के मेडिकल छात्रों के लिए मार्गदर्शिका रही है। डॉ. चौरसिया टीचर होने के साथ-साथ समर्पित रिसर्चर भी थे। उनका काम आने वाली डॉक्टर पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। एनाटॉमी की स्टडी को जीवंत बनाने के लिए उनका समर्पण महान है। दशकों तक डिजिटल युग से भी पहले, उनकी पुस्तकें काम करती थीं। मानव की जटिलताओं को समझने वाले छात्रों के लिए यह लाइफ लाइन है।’

कम जीवन के बाद भी प्रभाव

डॉ. राजू वैश्य कहते हैं कि बेब रूथ ने कहा था कि “नायक याद किए जाते हैं, लेकिन लीजेंड कभी नहीं मरते”। उनकी बुक “ह्यूमन एनाटॉमी”, दुनिया भर के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए मार्गदर्शक रही है। अल्प जीवन के बावजूद, क्षेत्र पर डॉ. चौरसिया का प्रभाव बना हुआ है। वे प्रतिभाशाली टीचर ही नहीं, बल्कि समर्पित रिसर्चर भी थे, जो प्रतिष्ठित मैग्जीन्स में एक्टिव रूप से पब्लिश होते थे। डॉ. बी.डी. चौरसिया का नाम ह्यूमन एनाटॉमी में उत्कृष्टता का पर्याय है। उनका काम आने वाली पीढ़ी के मेडिकल पेशेवरों को प्रेरित करता रहेगा।

डॉ. चौरसिया से सीखने का सौभाग्य मिला

डॉ. वैश्य याद करते हैं कि 1977 में एमबीबीएस में ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के पहले वर्ष के दौरान डॉ. बीडी चौरसिया से सीखने का सौभाग्य मिला था। उन्होंने 1977 से 1985 तक चरम वर्षों के दौरान उनकी प्रतिभा को स्वयं देखा था।

डॉ. बीडीसी हर मायने में सच्चे “गुरु” थे। वे सिर्फ अपने विषय के ज्ञानी नहीं थे; वे असाधारण टीचर थे। वे शिक्षा से परे गए, महान इंसान और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हुए, जिन्होंने मूल्यों को जन्म दिया, ज्ञान साझा किया और प्रेरणा के निरंतर स्रोत के रूप में कार्य किया।

60 से ज्यादा रिसर्च पेपर पब्लिश हुए

डॉ. राजू वैश्य को डॉ. चौरसिया के रिसर्चर करियर ने प्रभावित किया। उस समय, उन्होंने पहले ही 60 से रिसर्च पेपर पब्लिश कर दिए थे- यह संख्या ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के संकाय के संयुक्त उत्पादन को पार कर गई थी। उनका प्रभाव क्लास से कहीं आगे तक था।

डॉ. वैश्य बताते हैं कि डॉ. चौरसिया से रिसर्च के लिए जुनून जगाया। ऐसे प्रेरक गुरु की जीवनी लिखना सौभाग्य की बात थी, जिन्होंने मुझमें सीखने का आजीवन जुनून जगाया। उनका समर्पण में एक्सीलेंस के लिए प्रेरित करता है। ज्ञान के मार्ग को रोशन करता है।

डॉ. बीडीसी का जीवन दो कोट्स के ज्ञान का प्रतीक है

“शिक्षा एक पेट भरना नहीं है, बल्कि आग जलाना है,”

– विलियम बटलर यीट्स

“जीवन जियो जैसे कल मरना हो। सीखो मानो हमेशा जीना है,”।

महात्मा गांधी द्वारा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *