Dodachura smugglers caught in filmy style at toll booth | टोल नाके पर फिल्मी स्टाइल में पकड़े डोडाचूरा तस्कर: नीमच की टीम ने राजस्थान में की कार्रवाई, फायरिंग करते हुए एक आरोपी भागा – Neemuch News

नीमच की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) टीम ने फिल्मी स्टाइल में डोडाचूरा से भरी इनोवा जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गए। गोलीबारी में एक अफसर भी घायल हुआ है, जबकि वाहन की टक्कर में दो कर्मचारी घायल हुए। एक आरोपी को गिरफ्तार क

.

कार्रवाई शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे की है। इसका सीसीटीवी अब सामने आया है। कार से 345 किलो से ज्यादा डोडाचूरा जब्त किया गया है। बताया गया कि डोडाचूरा को उदयपुर ले जाया जा रहा था।

आरोपियों की इनोवा कार ने नारकोटिक्स विभाग की बोलेरो को टक्कर मार दी थी।

आरोपियों की इनोवा कार ने नारकोटिक्स विभाग की बोलेरो को टक्कर मार दी थी।

दरअसल, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे से मादक पदार्थ की खेप इनोवा कार से ले जाई जा रही है। इस पर टीम ने टोल बैरियर पर नाकेबंदी दी।

जैसे ही, संदिग्ध वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचा। वहां पहले से तैनात अफसरों ने सामने ही बोलेरो वाहन लगा दिया। तस्करों ने CBN के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार में सवार ड्राइवर और अन्य व्यक्ति ने भागने की कोशिश की। इसमें एक आरोपी चलती कार से कूद कर भाग गया, जबकि ड्राइवर कार रुकने के बाद फायरिंग करने हुए भागने लगा। एक आरोपी तो गोलीबारी भाग गया, लेकिन ड्राइवर को टीम ने दबोच लिया।

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी सामने आया है।

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी सामने आया है।

टोल प्लाजा पर मच गई अफरा-तफरी

पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें इनोवा कार तेजी से बोलेरो वाहन को टक्कर मारते दिख रही है। घटना को देखकर टोल प्लाजा पर मौजूद लोग भी डर गए। वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, तलाशी में कार में से 17 बोरों में भरा 345.940 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया है। कार को भी जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटि​​​​​​क ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

29 नवंबर को भी इसी तरह हुई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि गत 29 नवंबर को भी इसी तरह केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) जावरा सेल की टीम ने चित्तौड़गढ़-बारां हाईवे पर कोटा के पास नयागांव टोल प्लाजा पर पिकअप से करीब 911 किलो डोडाचूरा पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान दो तस्कर भी गिरफ्तार किए थे। वे नीमच जिले के मनासा क्षेत्र से डोडाचूरा राजस्थान के बीकानेर ले जा रहे थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *