Doda worth Rs 3.15 crore recovered in Chaibasa | चाईबासा में 3.15 करोड़ रुपए का डोडा बरामद: जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तस्कर हुए फरार, 83 प्लास्टिक के बोरे में रखा था डोडा – Chaibasa (West Singhbhum) News


चाईबासा में 3.15 करोड़ रुपए का डोडा बरामद

चाईबासा पुलिस मादक द्रव्य संबंधी अपराधों से निपटने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम मे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टेबो थाना अन्तर्गत ग्राम परैया से करीब 01 किमी दूर चाकी नदी के किनारे अवैध पोस्ता का छिलका (डोडा) बरामद किया है।

.

छापेमारी कर किया बरामद

पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार एक छापेमारी दल का गठन किया गया। बिफन सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्राम परैया से करीब 01 किमी दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे चेंकिग चलाया गया।

83 प्लास्टिक के बोरे में रखा था डोडा

इसी चेकिंग के क्रम में ग्राम परैया के पास जंगल झाड़ियों के बीच चाकी नदी के किनारे कुल 83 प्लास्टिक के बोरे में पोस्ता का छिलका (डोडा) बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे। इससे पूर्व भी टेबो से पुलिस ने तीन करोड़ से अधिक का डोडा राजस्थान नंबर की गाड़ी से पकड़ा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *