![]()
आवासीय योजना में संचालित हॉस्पिटल
आगरा में आवास विकास परिषद के खिलाफ डॉक्टर एकजुट हो गए हैं। आवास विकास परिषद द्वारा पिछले दो दिनों में आवासीय योजना में संचालित हॉस्पिटल को दिए गए नोटिस के विरोध में डॉक्टर हड़ताल करने की योजना बना रहे हैं। आवास विकास परिषद ने आवासीय भवनों में संचालित
.
आवंटन निरस्त किया तो हड़ताल
आईएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने कहा कि एक भी हॉस्पिटल का आवंटन निरस्त किया जाता है तो आईएमए काम बंद करने को मजबूर हो जाएगा। इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा। पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओ पी यादव ने बताया कि जब हर प्रकार की कामर्शियल एक्टिविटी जिनमें बैंक, जिम,होटल,रेस्टोरेंट,कपड़ों की दुकानों से लेकर सभी व्यवसायिक कार्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में हो रहे हैं तो हॉस्पिटल या नर्सिंग होम क्यों नहीं चल सकते हैं।
हाई कोर्ट के नवीनीकरण की प्रक्रिया के आदेश को सीएमओ आगरा इरादतन अवहेलना कर रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण जैन ने कहा की नियम एक समान हों। कोषाध्यक्ष डॉ. योगेश सिंघल ने बताया की अगर ऐसा ही दमनकारी रवैया रहा परिषद का तो आईएमए के आंदोलन के साथ ,कोर्ट भी जाएंगे। सचिव डॉ. पंकज नगायच ने बताया की शुक्रवार को जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाएगी ,जिसमें एक संघर्ष कमेटी गठित की जाएगी।
मंगलवार को दिए गए नोटिस
सेक्टर 4R/1023 (केयर डायगोनिस्टिक) सेक्टर 7/06 (आर आर हॉस्पिटल) सेक्टर 7/1083 आई केयर हॉस्पिटल सेक्टर 7/794 (संकल्प हॉस्पिटल) सेक्टर 7/1248 (दीक्षा हॉस्पिटल) सेक्टर 8/04 (सर्वोदय हॉस्पिटल)
