DM reviews vote counting preparations | DM ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की: गोपालगंज में अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश – Gopalganj News


गोपालगंज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में आगामी होने वाले मतगणना की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलो

.

गोपालगंज जिला अंतर्गत प्रथम चरण के तहत 99-बैकुंठपुर, 100-बरौली ,101-गोपालगंज, 102-कुचायकोट, 103- भोरे एवं 104-हथुआ विधान सभा का आम निर्वाचन संपन्न हो चूका है। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, के अवसर पर जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 6 नवंबर 2025 को मतदान के बाद पोल्ड EVM को डायट थावे स्थित बज्रगृह में EVM डबल लॉकर सिस्टम से सील कर तथा 24×7 CCTV की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है।

24×7 CCTV की निगरानी में सुरक्षित रखा EVM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अपने संबंधित विधान सभा के लिए मतगणना दिवस के संबंध में EVM मतों की गणना, पोस्टल वैलेट और ETPBS की गणना के लिए लगाए जाने वाले आवश्यक टेबल, कर्मियों का प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *