DM held district level Udyog Bandhu meeting in Mau | मऊ में डीएम ने की जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक: बोले- उद्यमियों के लिए बेहतर माहौल बनाएं अधिकारी, समस्याओं का तत्काल करें निस्तारण – Mau News


मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। जनपद में निवेश प्रस्ताव के लिए इंटेंट तथा उनके धरातल पर लाने की चर्चा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया की निवेश के लिए कुल 134 इंटेंट क

.

जिनमें से 52 प्रस्ताव लगभग 1084 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं। जिलाधिकारी ने प्राप्त कुल निवेश प्रस्ताव में आने वाली दिक्कतों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे उनका निस्तारण कर बचे हुए सभी प्रस्ताव को भी धरातल पर लाया जा सके। उन्होंने उद्यमियों से भी अच्छे प्रपोजल लाने की अपील की तथा उनकी साप्ताहिक मॉनिटरिंग कर निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

व्यापारियों के लिए बेहतर माहौल बनाने का निर्देश

उन्होंने उद्यमियों एवं अधिकारियों से जिले में उद्योगों के विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने को भी कहा। जिससे जिले में औद्योगिक विकास हो सके। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण मार्जिन मनी योजना, हस्तशिल्प विपणन योजना, मुख्यमंत्री विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की भी समीक्षा कर उपायुक्त उद्योग को आवश्यक निर्देश दिया।

औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा के नाला एवं पानी निकासी के संबंध में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को पूरा एस्टीमेट उपलब्ध कराने तथा तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कारखाना अधिनियम 1948 के तहत जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को सर्वे कर पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *