DM formed a team to deal with corruption in the municipal corporation | नगर निगम के भ्रष्टाचार पर डीएम ने गठित की टीम: जोन 8 में हाउस टैक्स में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार, 2 5जून को जांच कमिटी के सामने बयान दर्ज कराएंगे जोन के अफसर – Lucknow News


नगर निगम के भ्रष्टाचार पर डीएम ने टीम गठित कर दी है।

नगर निगम हाउस टैक्स का भ्रष्टाचार केवल जीआईएस तक सीमित नहीं है। इसमें बड़े स्तर पर खेल हुआ है। ताजा मामला नगर निगम जोन 8 का है। जहां हाउस टैक्स में की गई गड़बड़ियों की शिकायत लखनऊ डीएम सर्यूपाल गंगवार तक पहुंच गई है। डीएम ने इसको लेकर कमिटी बना दी है।

.

बताया जा रहा है कि जोन 8 में कर निर्धारण में बड़े – बड़े घोटाले किए गए है। इसकी लिखित शिकायत डीएम के यहां हुई है। उसके बाद डीएम ने कर निर्धारण घोटाले में एक टीम गठित कर दी है। इसमें यह टीम नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी अजीत राय व टीयस सोनी और देवी शंकर दुबे पर का बयान दर्ज करेगी। इसको लेकर 25 जून सुबह 12 बजे का समय दिया गया है।

बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है

ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पीजीआई रोड और आशियाना में हाउस टैक्स के निर्धारण में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के वार्षिक कर निर्धारण में बड़े स्तर पर अनियमितता की बात सामने आ रही है। इसको लेकर शासन स्तर पर शिकायत दर्ज की गई थी।

शासन से भी मामले में जल्द जांच शुरू होगी। फिलहाल डीएम की जांच टीम में नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ अंकित कुमार का नाम सबसे आगे है। इनकी तरफ से पत्र जारी कर आरोपी लोगों को 25 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ कार्यालय बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि यहां पुराने बिल की जगह नया बिल जनरेट किया गया है। इसमें हाउस टैक्स बढ़ाने की जगह कम कर दिया गया है। इसकी वजह से विभाग को हर साल लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *