जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विभाग के कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। चुनाव के लिए जिला स्तर पर विभिन्न कोषांग जैसे कि कार्मिक कोष
.
ऐसी स्थिति में सभी कर्मी और पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करना जरूरी है। जिला पदाधिकारी ने आगे कहा कि मतदान कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया है। मतदान कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मतदान पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। ऐसी स्थिति में निर्वाचन कार्य प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
आकस्मिक परिस्थिति में मिलेगा छुट्टी
डीएम ने कहा कि आकस्मिक परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अन्य परिस्थिति में निर्वाचन कर्तव्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी या पदाधिकारियों को छुट्टी स्वीकृत नहीं किया जाए। यदि किसी कर्मी या पदाधिकारी को छुट्टी देने के बाद निर्वाचन कार्य में बाधा आती है तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।