अंकित श्रीवास्तव | जौनपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और एडीजे प्रथम के साथ गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी ली। इस तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जेल अस्पताल में बंदियों के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सक के.के. पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में लगभग 123 बंदियों की जांच की गई। इनमें सुगर, बीपी, टीबी सहित अन्य बीमारियों से संबंधित परीक्षण शामिल थे।

जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बंदियों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जाए। अधिकारियों ने बंदियों से संवाद भी किया।
इस दौरान उन्होंने बंदियों से भोजन, स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जेल अधीक्षक, जेलर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।