Diwali on 31st October and Chhath from 5th November, waiting list in all trains coming to Dhanbad from 20th October to 4th November | 31 अक्टूबर को दीपावली और 5 नवंबर से छठ, धनबाद आने वाली सभी ट्रेनों में 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक वेटिंग लिस्ट – Dhanbad News


दीपावली इस वर्ष 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वहीं महापर्व छठ नहाय खाय के साथ 5 नवंबर को शुरू होगा। 6 को खरना, 7 को पहला अर्घ और 8 को दूसरा अर्घ्य है। बड़ी संख्या में दिल्ली, मुंबई तथा अन्य शहरों में रहने वाले धनबाद के लोग दीपावली और छठ में पूरे परिवार के

.

पर दिल्ली तथा अन्य बड़े शहरों से आने वाली अधिकतर ट्रेनों में वेट लिस्ट हो गया है। कुछ में चंद सीटें ही उपलब्ध हैं। वहीं बिहार जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में भी 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट की स्थिति बन चुकी है। पर गंगादामोदर, वनांचल, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में बिहार जाने के लिए सभी श्रेणी में अभी सीट उपलब्ध है। त्योहार के समय आरक्षण मिलना तो दूर, साधारण बोगी में पैर रखने तक का स्थान नहीं होता है। ऐसे में लोग विभिन्न ट्रेनों में अभी से आरक्षण करा रहे हैं।

आम लोगों के पास यह है विकल्प| आप दूसरे राज्य में हैं और दीपावली तथा छठ में धनबाद आना चाहते हैं तो तत्काल कोटे के तहत रिजर्व टिकट बुक कराने का विकल्प है। इसके साथ ही रेलवे त्यौहार के मौके पर विशेष ट्रेन भी चलाती है। इसके लिए आपको रेलवे द्वारा समय समय पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा का ध्यान रखना होगा।

दिल्ली तथा अन्य शहरों से आने वाली ट्रेनों में सीटों की यह है स्थिति

  • 12302 हावड़ा राजधानी – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट
  • 12314 सियालदह राजधानी – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट
  • दक्षिण से आने वाली ट्रेन की स्थिति
  • 13352 एल्लेपी एक्सप्रेस – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट
  • 12382 पूर्वा एक्सप्रेस – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट
  • 12312 नेताजी एक्सप्रेस – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट
  • 12260 बीकानेर सियालदह दुरंतो – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट
  • 12322 मुंबई कोलकाता मेल – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट
  • 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट
  • 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस – 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच सभी श्रेणी में वेट लिस्ट

अभी फ्लाइट टिकट में कम लगेगा किराया

दूसरे राज्यों के विभिन्न बड़े शहरों से धनबाद आने वालों के लिए अब फ्लाइट का विकल्प बचा है। धनबाद आने के लिए रांची, दुर्गापुर और देवघर की फ्लाइट पकड़ सकते हैं। अगर फ्लाइट से आने की योजना बन रहे हैं तो अभी से टिकट बुक करा लें। अभी टिकट बुक करा लेने से किराया कम लगेगा।

दोगुना तक बढ़ जाता है त्योहारों में फ्लाइट का किराया| पर्व से पहले लगभग सभी रूटों की फ्लाइट में टिकट की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में सभी एयरलाइंस किराया के लिए डायनामिक फेयर प्राइसिंग करती हैं। टिकट की कीमतें बढ़ा दी जाती हैं, ताकि ऊंची कीमत पर अधिक सीटें उपलब्ध कराई जा सके। हर रुट की फ्लाइट के लिए किराया हर दिन बढ़ता है। डायनामिक फेयर के तहत अगर 180 सीट का विमान है तो पहली 10 सीटें सामान्य किराए पर बुक होती हैं। इसके बाद की हर 10 सीट के बाद किराया बढ़ता जाता है। यानी जैसे जैसे सीटें बुक होती जाएंगी, वैसे वैसे ही किराया भी बढ़ता जाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *