14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने हाल ही में कहा था कि फिल्म सावी बनाम जिगरा विवाद पब्लिसिटी के लिए था। इसी को लेकर फिल्म सावी की लीड एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने एक कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है, जिसमें उन्होंने मुकेश से इस बयान पर बात की और जिसमें मुकेश अपने पुराने बयान से पलटते नजर आए।
गुरुवार को दिव्या ने यह ऑडियो रिकॉर्डिंग इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें वह मुकेश से पूछती हैं कि क्या आपने कहा कि मैंने छिछोरी हरकत की है? मैंने आलिया की जिगरा वाली कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर पब्लिसिटी स्टंट किया? इस पर मुकेश कहते हैं, “ना मेरे से किसी ने पूछा, ना मैंने किसी को बोला। यह सब कुछ लोग अपने फायदे के लिए बना रहे हैं।”
दिव्या ने बताया कि उनके बर्थडे के दिन कई नेगेटिव रिपोर्ट सामने आई थीं। इस वजह से वह परेशान थीं। इस पर मुकेश कहते हैं कि यह सब प्लानिंग के तहत हुआ है और कोई उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रहा है। उन्होंने कहा, “पहली बात, मुझे पता नहीं था कि आपका बर्थडे है और मैं ऐसी चीजें नहीं करता। तुम्हें पता है मैं कैसा हूं।”
रिकॉर्डिंग में मुकेश यह भी कहते हैं कि यह रिएक्शन किसी दूसरी तरफ से आया हो सकता है। उन्होंने दिव्या से कहा कि वह इन चीजों से ऊपर उठें और अपना काम ध्यान से करें। उन्होंने कहा कि आगे उनके लिए सब अच्छा रहेगा।

फिल्म सावी 2024 में रिलीज हुई थी। दिव्या खोसला लीड रोल में थीं और मुकेश भट्ट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था।
दिव्या ने रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए लिखा कि जो बात उन्हें पता चली है, वह परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों और फैंस को लॉबिंग और गेट-कीपिंग का सामना करना पड़ता है। उनके अनुसार यह सच सामने आना जरूरी है।

दिव्या ने आगे लिखा, “मुझे मजबूरी में यह फोन कॉल शेयर करनी पड़ रही है ताकि लोग खुद सुन सकें कि कैसे कुछ ग्रुप करियर खराब करने की कोशिश करते हैं और टैलेंट को रोकते हैं। यह व्यवहार सामान्य नहीं होना चाहिए। अब समय है कि हम बोलें और इंडस्ट्री माफिया को एक्सपोज करें।”
मुकेश भट्ट ने क्या कहा था?
दरअसल, हाल ही में लेहरेन रेट्रो के साथ इंटरव्यू में जब मुकेश भट्ट से सावी और जिगरा विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता दिव्या ने पब्लिसिटी के लिए क्या किया? उन्होंने यह भी कहा कि जिगरा की कहानी महेश भट्ट की फिल्म गुमराह से इंस्पायर लगती है, जो खुद बैंकॉक हिल्टन से प्रेरित थी। वहीं सावी के लिए उन्होंने द नेक्स्ट थ्री डेज के राइट्स खरीदे थे और कहानी में जेंडर बदलाव किया गया था।
मुकेश भट्ट ने आगे कहा कि आजकल मीडिया में दिखने के लिए लोग विवाद बनाते हैं। उनके मुताबिक, अगर किसी बड़ी स्टार जैसे आलिया भट्ट का नाम जोड़ दिया जाए, तो चर्चा जल्दी मिलती है।
मुकेश ने कहा कि कई फिल्मों के थीम एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन प्रेजेंटेशन अलग होता है। आलिया पर लगे आरोपों को उन्होंने खारिज किया और कहा कि वह इतनी बड़ी और समझदार एक्ट्रेस हैं कि उन्हें आइडिया कॉपी करने की जरूरत नहीं।
जिगरा बनाम सावी विवाद क्या है?
साल 2024 में दिव्या ने आरोप लगाया था कि जिगरा ने सावी की कॉपी की। उन्होंने कहा था कि दोनों फिल्मों में जेल से किसी को निकालने की थीम एक जैसी है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि जिगरा के बॉक्स ऑफिस नंबर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए। दिव्या ने एक खाली थिएटर की फोटो शेयर कर कहा था कि टिकट बल्क में खरीदे जा रहे हैं ताकि कलेक्शन ज्यादा दिखे।
