Divisional Commissioner said that everyone should celebrate the upcoming festivals in harmony, instructions to take action against criminal elements | शांति समिति की बैठक: संभागीय आयुक्त बोले आगामी त्यौहार सब मिलकर सामंजस्य से मनाए, अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश – Banswara News


शांति समिति की बैठक लेते संभागीय आयुक्त।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शान्ति एवं सौहार्द की परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए पर्व-त्योहारों को मनाने का आह्वान किया है और कहा है कि मिलजुलकर पारस्परिक सद्भाव एवं शान्तिपूर्वक परम्पराओं का निर्वाह करें।

.

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन ने गुरुवार को टीएडी सभागार में आयोजित शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आह्वान किया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री गौरव बजाड, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अभिषेक गोयल, उप जिला पुलिस अधीक्षक सूर्यवीरसिंह सहित विभिन्न समाजों एवं समुदायों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण, जिले के सीएलजी सदस्य, व्यायाम शालाओं के प्रमुख, विभिन्न धर्म समुदायों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

बैठक में आगामी जुलाई माह में आने वाले विभिन्न पर्व-त्योहर-उत्सवों को लेकर व्यापक चर्चा की गई और इनसे संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

संभागीय आयुक्त ने आगामी पर्व-त्योहारों से संबंधित आयोजनों की विस्तृत जानकारी ली और इनके संदर्भ में शांति समिति की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने सभी समुदायों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक सद्भावना से धार्मिक त्योहार मनाए और सौहार्द एवं शांति, सद्भावना के मामले में बांसवाड़ा संभाग की परम्परागत मिसाल को कायम रखते हुए सभी बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने शान्ति, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इन पर्व-त्योहारों को मनाने में हरसंभव भागीदारी का संकल्प व्यक्त किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *