Divisional Commissioner held a review meeting | प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा बैठक: प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा, बूथों का निरीक्षण कर दिया निर्देश – Giridih News


प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोटा ने बुधवार को मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाच

.

कई बूथों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु गिरिडीह जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों यथा बूथ नंबर 15, 16 हनी होली ट्रिनिटी स्कूल, बूथ नंबर 18, 19 और 20 फॉरेस्ट डिविजनल ऑफिस, एच ई हाई स्कूल, बूथ नंबर 26, 27 और 51, 52 और 53, बूथ नंबर 272 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझीडीह तथा 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 79, 80 उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशलुंडी तथा बूथ नंबर 82, 83 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटाड़ समेत अन्य कई बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एकलव्य स्कूल की सुविधाएं देखी

इसके साथ ही उन्होंने एकलव्य स्कूल का भी निरीक्षण किया और जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत पुनरीक्षण गतिविधियां निर्धारित समय सीमा के अंदर संपादित किया जाना आवश्यक है।

आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित किये जाने से आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित न रहे, इसका ख्याल रखते हुए मतदाताओं द्वारा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही सभी मतदाताओं का फोटोयुक्त रंगीन मतदाता पहचान पत्र निर्गत किये जाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों एवं अबतक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मतदाताओं द्वारा प्राप्त आवेदनों का समयबद्धता के साथ निष्पादन करने का निदेश दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *