District level advisory committee meeting concluded, DDC angry over CD ratio being 32.21% | जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न सीडी रेशियो 32.21 फीसदी रहने पर डीडीसी नाराज – koderma News

हंटरगंज| प्रखण्ड के खुट्टी केवाल खुर्द पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी खुर्द में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह एवं पर्यवेक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। अध्यक्ष पद के लिए प

.

भास्कर न्यूज | चतरा समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में जून तिमाही में ऋण वितरण में बैंकों की उपलब्धि की समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत अग्रणी जिला प्रबंधक ने पिछली तिमाही के बैठक के कार्यवाही के संपुष्टि से की।इसके बाद उप-विकास आयुक्त के आदेश के बाद जिले के सभी बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की शुरुआत की गई। उप-विकास आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में वैसे सभी बैंक जिनका प्रदर्शन शून्य है, उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। साथ- ही- साथ उन्होंने उन सभी बैंकों के कंट्रोलिंग हेड्स को भी एक पत्र लिख कर उनके निराशाजनक प्रदर्शन का कारण बताने को कहा।ऋण जमा अनुपात के मामले में चतरा जिले की उपलब्धि 32.21 प्रतिशत है। जिसे डीडीसी ने 40 प्रतिशत करने का निर्देश दिया । उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया की वो सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपनी सभी संबंधित पंजियों का मिलान कर लें। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी समन्वयकों को बताया की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान केसीसी के लिए प्राप्त आवेदनों को संबंधित बैंक शाखा में भेजा गया है। इस पर डीडीसी ने सभी आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी,प्रबंधक आरबीआई रांची, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिले में स्थित सभी बैंकों के समन्वयकों ने भाग लिया। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बंधन सहित पांच बैंकों ने दिए अधिक ऋण जिले के पांच बैंकों ने अपने जमा राशि से अधिक ऋण दिया है। इनमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बंधन, महाराष्ट्र और एक्सिस बैंक शामिल है। एचडीएफसी बैंक का सीडी रेशियो 129.95 फीसदी है। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का सीडी रेशियो 166.88 फीसदी है। इसी तरह बंधन बैंक का सीडी रेशियो 222.68 फिसदी, महाराष्ट्र बैंक का 131.41 फीसदी और एक्सिस बैंक का सेडी रेशियो 114.36 प्रतिशत है। इन सभी बैंकों ने लक्ष्य से अधिक ऋण बांटे हैं। एसबीआई, यूनियन, पंजाब, इंडियन और कॉ-ओपरेटीव बैंक का 30 प्रतिशत से कम है सीडी रेशियो जिले में कम सीडी रेशियो वाले बैंकों की श्रेणी में एसबीआई, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और कॉ-ओपरेटीव बैंक है। इन सभी बैंकों का सीडी रेशियो 30 प्रतिशत से कम है। एसबीआई का सीडी रेशियो 17.53 फीसदी है। इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सीडी रेशियो 24.05 , पंजाब नेशनल बैंक का सीडी रेशियो 26.24 फीसदी, इंडियन बैंक का सीडी रेशियो 24.49 फीसदी और कॉ-ओपरेटीव बैंक का सीडी रेशियो 7.51 फीसदी है। जिले के अन्य बैंकों का भी सीडी रेशियो भी अच्छी नहीं है। तीन बैंक को छोड़ कर शेष किसी बैंक का 50 प्रतिशत सीडी रेशियो नहीं है।जिस बैंक का सीडी रेशियो 50 प्रतिशत से अधिक है, उनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,कैनरा बैंक और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शामिल है। इन बैंकों का सीडी रेशियो क्रमशः 79.71 प्रतिशत, 52.54 प्रतिशत और 59.62 प्रतिशत है। अन्य बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया का सीडी रेशियो 30.33 , यूको बैंक का सीडी रेशियो 34.28 , बैंक ऑफ बड़ौदा का सीडी रेशियो 39.45 प्रतिशत और आईडीबीआई बैंक का सीडी रेशियो 35.14 फीसदी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *