District Council President election will be held on June 21; bihar bhaskar latest news | 21 जून को होगा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव: सदस्यों काे मनाने में जुटीं दाेनों प्रत्याशी, इस बार भी स्तुति और अंजू में ही हाेगा मुकाबला – Patna News


पटना जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव की तिथि घाेषित हाेते ही माहौल गरमाने लगा है। चुनाव 21 जून काे हाेगा। इस बार भी कुमारी स्तुति और अंजु देवी आमने-सामने होंगी। दोनों उम्मीदवार ईबीसी वर्ग से हैं। जीत में ओबीसी सदस्याें का रोल अहम होगा। कारण, 44 सदस्यों व

.

अविश्वास प्रस्ताव में कुमारी स्तुति हार गई थीं

वहीं, एससी और सामान्य वर्ग के सदस्यों का भी हार-जीत में रोल होगा। दोनों उम्मीदवार जातीय समीकरण को साधने में जुटी हैं। 2021 के चुनाव में कुमारी स्तुति को 32 और अंजु देवी को 13 वोट मिले थे। अविश्वास प्रस्ताव में कुमारी स्तुति हार गई थीं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम को पत्र भेजकर सभी निर्वाचित सदस्यों को 13 जून तक चुनाव की सूचना देने को कहा है। चुनाव के तत्काल बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाई जाएगी। इसकी वीडियोग्राफी होगी।

अविश्वास प्रस्ताव पास होने से चुनाव की नाैबत

अध्यक्ष कुमारी स्तुति के खिलाफ 10 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था। उस दिन विशेष बैठक में 22 सदस्य पहुंचे। कुमारी स्तुति के वाकआउट करने के बाद 21 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया था। 19 सदस्यों के बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके खिलाफ कुमारी स्तुति ने हाईकोर्ट में अपील की थी।

16 मई को तीन जजों वाली पूर्णपीठ ने अविश्वास प्रस्ताव को सही माना। इसके बाद स्तुति ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। वहां 29 जुलाई को सुनवाई होनी है। फिलहाल, उपाध्यक्ष आशा देवी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रही हैं। अभी जिला परिषद में 44 सदस्य हैं। श्वेता विश्वास के महिला आयोग का सदस्य बनने के बाद से एक पद खाली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *