स्वेटर पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
“शक्तिस्वरूपा बेटियों को पढ़ा-लिखाकर सशक्त बनाना है तो उनकी सेहत और सुविधाओं का ध्यान रखना भी आवश्यक है।” इसी सोच के साथ मंगलवार को कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट चौक की ओर से मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिका विद्यालय मोती नगर में छात्राओं को स्वेटर बांटे गये।
.
कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रस्ट की मंत्री कंचन अग्रवाल ने विद्यालय की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित और समर्थ बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को अपना योगदान देना होगा।
“पढ़ें बेटियां, बढ़ें बेटियां” के विचार के साथ कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा आज विद्यालय की लगभग चौबीस छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्हें ठिठुरते मौसम से राहत मिली।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने विद्यालय परिवार की ओर से कंचन अग्रवाल का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के गणमान्य और स्वयंसेवी संस्थाएं बेटियों के हित में ऐसे कार्य कर समाज को नई दिशा दे रही हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं उमा रानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, माधवी सिंह, रागिनी यादव, प्रतिभा रानी और रितु सिंह भी उपस्थित रहीं।