![]()
धनबाद से बलियापुर होते हुए सिंदरी आवागमन आैर भी सुविधाजनक होगी। धनबाद से बलियापुर होते हुए 3 सड़क मार्गों का विकल्प होगा। बलियापुर चौक से हवाईपट्टी की सड़क अच्छी होने के कारण ज्यादातर लोग इसका उपयोग करते थे। बलियापुर नेपनिया वाया राजाबस्ती होते हुए स
.
बलियापुर प्रखंड में दो पुलिया का भी निर्माण होगा : बलियापुर के कुशबेड़िया, दालुबेड़ा के बीच घुरनी कोचा जोरिया पर पुल का िनर्माण किया जाएगा। इसके िनर्माण पर तकरीबन 2.04 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार के अनुसार इसका टेंडर फाइनल हो गया है।
बलियापुर चौक जाने का झंझट नहीं रहेगा : सिंंदरी जाने के लिए बलियापुर व हवाईपट्टी होते हुए सिंदरी जाते थे। नेपनिया वाया राजाबस्ती सिंदरी रोड बनने के बाद बलियापुर चौक जाने का झंझट नहीं रहेगा। लोग भूदा, बेलगड़िया, नेपनिया, तारजान मोड़ होते हुए सिंदरी शहरपुरा चले जाएंगे।
2. केंदुआडीह मोड़, रखीदपुर सड़क मार्ग : बलियापुर प्रखंड कार्यालय के पास केंदुआडीह मोड़, रखीदपुर, आरएमके मोड़ तक के रोड सुदृढ़ीकरण पर 3.94 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस रोड के जीर्णोद्धार के बाद धनबाद के अलावा बलियापुर के दर्जनों गांवों को सिंदरी आवागमन में सुविधा होगी। लोग बलियापुर हवाईपट्टी गए िबना सिंदरी आ-जा सकते हैं।
1. राजाबस्ती, सिंदरी रोड : बलियापुर-नेपनिया वाया राजाबस्ती होते हुए सिंदरी आरएमके मोड़ तक की 5.5 किमी सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण पर 2.05 करोड़ खर्च होंगे। इस सड़क के बनने से धनबाद से िसंदरी की दूरी 5 किमी कम हो जाएगी। धनबाद से भूदा, बेलगड़िया होते हुए बिना बलियापुर चौक गए राजाबस्ती होते आ-जा सकेंगे।
क्या होगा फायदा… सिंदरी आने-जाने का मिलेगा नया मार्ग, भीड़भाड़ से मिलेगी मुक्ति
