Dispute over taking photo, student brutally beaten to death | फोटो खींचने पर विवाद, छात्र की बेरहमी से पिटाई, मौत: यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा में फेशर्स पार्टी में हुई घटना – Ranchi News


आरोप… सीनियर छात्र उसे पकड़ कर हॉस्टल ले गए, वहां की पिटाई, प्रबंधन ने कहा…नशे में बेहोश हो गया था, परिजनों को दी थी सूचना यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा में फ्रेशर्स पार्टी में फोटो खींचने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद एक छात्र की सीनियर

.

चाचा कृष्णा पासवान ने बताया कि राजा द्वितीय वर्ष का छात्र था। 14 नवंबर की शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान फोटो खींचने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। प्रबंधन ने समझा-बुझाकर छात्रों को शांत कराया। कुछ देर बाद सीनियर छात्रों के एक गुट ने राजा को पकड़ लिया। हॉस्टल ले गए और बेरहमी से पिटाई की। इससे वह बेहोश हो गया। प्रबंधन ने रात करीब नौ बजे फोन कर बताया कि राजा ने शराब पी रखी है। वह बेहोश है। उसे घर ले जाएं। परिवार के लोग पहुंचे तो राजा बेहोश था। उसके शरीर पर जख्म के निशान थे। वे लोग उसे लेकर घर पहुंचे। अगले दिन शुक्रवार को रिम्स में भर्ती कराया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई।

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, नाक और पीठ पर जख्म के निशान राजा पासवान का शनिवार को रिम्स में पोस्टमार्टम किया गया। उसके नाक और पीठ पर बेल्ट से पीटने के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया। उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले शनिवार सुबह परिजन शव लेकर बीआईटी मेसरा पहुंचे। हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन किया। वे लोग आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। फिर सदर थानेदार कुलदीप कुमार पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। फिर वे लोग वापस लौटे।

बेटे को पढ़ाने के लिए रांची में रह रहा था परिवार राजा मूल रूप से बिहार के बरबीघा के ओखनी गांव का रहने वाला था। उसके पिता चंदन पासवान बेटे-बेटियों को पढ़ाने के लिए पैतृक गांव छोड़कर रांची में रह रहे हैं। खादगढ़ा में एक झोपड़ीनुमा होटल और मालवाहक टेंपो चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। काफी मेहनत कर बच्चे को पढ़ा रहे थे। उन्होंने राजा का पॉलिटेक्निक में एडमिशन कराया। लेकिन पढ़ाई पूरी होने से पहले ही यह हादसा हो गया।

मृतक सहित 15 छात्रों को प्रबंधन ने किया सस्पेंड पॉलिटेक्निक के डायरेक्टर प्रो. विनय शर्मा ने शनिवार को कहा-14 नवंबर को फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों में नोकझोंक हुई थी। इन्हें समझा-बुझाकर हॉस्टल भेज दिया गया था। तभी पता चला कि कुछ छात्र बाउंड्री फांदकर बाहर झगड़ा कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों और हॉस्टल प्रबंधन ने इन्हें शांत कराया। उस समय राजा नशे में था। उसके अभिभावक को इसकी जानकारी दी गई। राजा को घर ले जाने और सोमवार को रिपोर्ट करने को कहा। तभी राजा की तबीयत बिगड़ी तो उसे डिस्पेंसरी भेजा गया। वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाने की तैयारी चल रही थी। तभी अभिभावक आए और उसे ऑटो में साथ ले गए। संस्थान ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए राजा सहित 15 छात्रों को निलंबित कर दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *