Dispute among friends going to Jabalpur for picnic | पिकनिक मनाने जबलपुर जा रहे दोस्तों में विवाद: कार में गाली-गलौज, फिर चाकूबाजी में दो दोस्त घायल – Damoh News

दमोह से जबलपुर पिकनिक मनाने जा रहे पांच दोस्तों में शराबखोरी के चलते कार में ही विवाद हो गया। जिले के तेजगढ़ थाना के हर्रई गांव के पास गाली गलौज से शुरू हुआ। विवाद इतना अधिक बढ़ा कि एक दोस्त ने अपने दो दोस्तों को चाकू मारकर घायल कर दिया और वहां से फरा

.

तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया की किराए की कार लेकर पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए जबलपुर जा रहे थे। गुरुवार रात करीब 7 बजे रास्ते में शराब पीने के बाद जैसे ही सभी आगे बढ़े उनके बीच विवाद शुरू हो गया।

घायल युवक शुभम धुरिया ने बताया कि उसके दोस्त मनीष ठाकुर ने जबलपुर जाने के लिए कर बुक की थी। हम 5 लोग जा रहे थे। मेरे पीछे बैठे अब्बी ठाकुर ने अचानक मुझे गालियां देना शुरू कर दिया और जबरन कार रुकवाई और उसके बाद मेरे हाथ में चाकू मार दी। बीच बचाव करने के लिए जब कार में मौजूद मेरे दोस्त नीलेश अहिरवार ने अब्बी को रोका तो उसने नीलेश के पेट में कई बार चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी अब्बी, मनीष ठाकुर और उसका एक और साथी वहां से खेतों के रास्ते भाग गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों घायलों को तेजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। यहां नीलेश की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, वहीं आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *