Discussion on MLA Subhash Garg’s tweet | विधायक सुभाष गर्ग के ट्वीट की चर्चा: लिखा- सीएम से संबंधों का डर दिखाकर लोग अधिकारियों पर बना रहे दबाव, गलत काम करवाने की कर रहे कोशिश – Bharatpur News

विधायक सुभाष गर्ग का फ़ाइल फोटो।

भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग का एक ट्वीट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कल विधायक सुभाष गर्ग ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, सीएम कृपया संज्ञान लें, भरतपुर में कुछ लोग आपके संबंधों का डर दिखाकर पुलिस और प्रशासन पर नाजायज दबाव बनाकर गलत काम करवाने का

.

भरतपुर विधायक का यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही ट्वीट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कल विधायक सुभाष गर्ग ने यह ट्वीट किया था। कल सीएम भी डीग जिले में नगर क्षेत्र के गांव सुन्दरावली में थे। इस दौरान उन्होंने पुलवामा शहीद जीतराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण भी किया था।

विधायक सुभाष गर्ग द्वारा किया गया ट्वीट।

विधायक सुभाष गर्ग द्वारा किया गया ट्वीट।

कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे और RLD से विधायक सुभाष गर्ग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, माननीय मुख्यमंत्री @BhajanlaalBjp कृपया संज्ञान लें कि, भरतपुर में कुछ आपके संबंधों का डर दिखाकर पुलिस व प्रशासन पर नाजायज दबाव बनाकर गलत काम करवाने का प्रयास कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि, अपने स्तर पर जांच करवाकर ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें। तथा उच्च अधिकारियों को भी निर्देशित करें की, कानून समस्त नियमानुसार कार्य करें। मैंने व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अनुरोध करने के लिए समय मांग रखा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *