Discussion on candidates for Budhni by-election | बुदनी उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों पर मंथन: भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से महेश राजपूत के नाम आगे – Bhopal News


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई बुदनी सीट पर भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। भाजपा से विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम सबसे आगे है। भार्गव शिवराज के भर

.

राजपूत हाउसिंग और लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के चेयरमैन रहे हैं और उनके भाई विजयपाल सोहागपुर से विधायक हैं। संघ और एबीवीपी से भाजपा में आए अंगद सिंह सेंगर ने सलकनपुर मंदिर में बायोडाटा चस्पा कर अपनी दावेदारी जता दी हैं। शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान भी टिकट की दौड़ में सक्रिय हैं।

2008 में शिवराज के खिलाफ लड़ चुके राजपूत

कांग्रेस में सबसे आगे महेश राजपूत की दावेदारी हैं, जो 2008 में शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। विदिशा लोकसभा सीट से दावेदार रहे कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट, सपा से कांग्रेस में आए किसान नेता अर्जुन आर्या के नामों पर भी विचार चल रहा है। दोनों ही कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *