केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई बुदनी सीट पर भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। भाजपा से विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम सबसे आगे है। भार्गव शिवराज के भर
.
राजपूत हाउसिंग और लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के चेयरमैन रहे हैं और उनके भाई विजयपाल सोहागपुर से विधायक हैं। संघ और एबीवीपी से भाजपा में आए अंगद सिंह सेंगर ने सलकनपुर मंदिर में बायोडाटा चस्पा कर अपनी दावेदारी जता दी हैं। शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान भी टिकट की दौड़ में सक्रिय हैं।
2008 में शिवराज के खिलाफ लड़ चुके राजपूत
कांग्रेस में सबसे आगे महेश राजपूत की दावेदारी हैं, जो 2008 में शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। विदिशा लोकसभा सीट से दावेदार रहे कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट, सपा से कांग्रेस में आए किसान नेता अर्जुन आर्या के नामों पर भी विचार चल रहा है। दोनों ही कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं।