Discount on interest on outstanding amount till tomorrow | बकाया राशि जमा करने पर ब्याज में छूट कल तक – Barmer News

.

डिस्कॉम की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छुट मिलेगी। योजना 31 जुलाई तक प्रभावी है। योजना के साथ बकाया राशि जमा कराने संबंधी विशेष नोटिस पीडीसी उपभोक्ताओं को दिए गए। जिसमें छूट राशि का उल्लेख गया है।

जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अशोक मीना ने बताया कि घरेलू एवं कृषि श्रेणी सहित अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के कटे हुए कनेक्शनों की बकाया राशि की वसूली के लिए एमनेस्टी योजना संचालित है। इसमें 31 मार्च 2023 तक की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही कटे हुए कनेक्शन की राशि जमा करवाकर विद्युत कनेक्शन जुड़वाए जा सकते हैं। योजना 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।

एक मुश्त पैसा जमा करने पर मिलेगी ब्याज से माफी

अधीक्षण अभियंता बाड़मेर ने बताया कि इस योजना के तहत कृषि श्रेणी के नियमित एवं कटे हुए कनेक्शनों के उपभोक्ता 31 मार्च 2023 तक की बकाया राशि बिना ब्याज एवं पेनल्टी के एक मुश्त अथवा अधिकतम 6 द्विमासिक किस्तों में जमा करा सकेंगे। उपभोक्ता के कटे हुए कनेक्शन को कृषि नीति के प्रचलित प्रावधानों के अनुसार जोड़ा जाएगा। उनके मुताबिक जिन्होंने गत तीन वर्षों में इस तरह की योजनाओं का लाभ ले लिया है उनके लिए यह योजना उपलब्ध नहीं होगी। इस योजना के अन्तर्गत चोरी एवं दुरुपयोग के मामले शामिल नहीं किए जाएंगे। इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन करना होगा।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कृषि श्रेणी के अतिरिक्त घरेलू व अन्य सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता जिनके 31 मार्च 2023 तक बकाया राशि एवं बकाया राशि के कारण कटे हुए कनेक्शनों पर उपभोक्ताओं की ओर से एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं विलम्ब भुगतान शुल्क में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी एवं विद्युत कनेक्शन भी नियमानुसार जोड़ा जा सकेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *