Disclosure of threat case to Union Minister of State for Defence | केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला गिरफ्तार: आरोपी बोला-बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए मैसेज भेजा; 50 लाख की मांगी थी रंगदारी – Ranchi News


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को धमकी मामले का खुलासा

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व रांची सांसद संजय सेठ से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा हो गया। दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से मैसेज भेजने वाले आरोपी मिनाजुल को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बेटी के प्रेमी मो. मोईज को भी हिरासत में लिया

.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कांके के होचर गांव के गढ़ हुसिर निवासी मिनाजुल ने पहले तो अपनी संलिप्तता से इनकार किया। लेकिन जब लगा कि बेटी फंस जाएगी तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि बेटी का मो. मोईज से प्रेम संबंध था।

मोईज ने बातचीत करने के लिए अपनी प्रेमिका को अपने नाम से सिम खरीदकर दिया था। लेकिन मिनाजुल को मोईज पसंद नहीं था। इसलिए उसने मोईज को फंसाने के लिए बेटी के मोबाइल से संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेज दिया।

पिता मिनाजुल को पसंद नहीं था मोईज

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मिनाजुल को अपनी बेटी का मो. मोईज से बातचीत करना पसंद नहीं था। वह जानता था कि जिस मोबाइल से उसकी बेटी बात करती है, उसका सिम मो. मोईज के नाम पर था। अगर वह उस सिम से किसी पावरफुल व्यक्ति को धमकी दे तो उसकी तुरंत गिरफ्तारी हो सकती है।

इसके बाद वह मौके की तलाश में जुट गया। मौका मिलते ही शुक्रवार को उसने रक्षा राज्य मंत्री को धमकी भरा मैसेज भेजकर रंगदारी मांग ली। जिस मोबाइल से मैसेज भेजा गया था, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है। उसकी भी जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने निकाला लोकेशन

रंगदारी मांगने का मैसेज रांची सांसद संजय सेठ को उनके मोबाइल पर शुक्रवार दोपहर भेजा गया था। मैसेज में लिखा था कि तीन दिन में अगर 50 लाख रुपए नहीं दिए तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जब रंगदारी का मैसेज आया, उस वक्त संजय सेठ दिल्ली में थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उक्त नंबर का ब्यौरा खंगालना शुरू किया था। दिल्ली पुलिस की तकनीकी शाखा ने पता लगाया था कि उक्त मैसेज रांची के कांके थाना क्षेत्र के होचर से भेजा गया है।

डीजीपी के निर्देश पर शुरू हुई जांच, फिर कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को दी थी। डीजीपी के निर्देश पर झारखंड एटीएस व रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने छानबीन शुरू करते हुए मोबाइल सिम का पता निकाला था और उसके आधार पर टीम कांके थाना क्षेत्र के होचर गांव के गढ़ हुसिर स्थित मोईज अंसारी के घर पहुंच गई थी।

कांके से मैसेज भेजे जाने की जानकारी मिलते ही मोईज घर से फरार हो गया। वह कांके में ही छिपकर रह रहा था। इस मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस रांची आई थी। यहां मोईज के भाई सहित दो युवकों को हिरासत में लिया था। आज इन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *