Direct collision between car and bike, two bike riders died in Balrampur | कार-बाइक की सीधी भिड़ंत, बाइक सवार दो युवकों की मौत: राजपुर-कुसमी मार्ग में तेज रफ्तार में हुआ हादसा, कार सवार मौके से हुए फरार – Balrampur (Ramanujganj) News

बलरामपुर जिले के राजपुर-कुसमी मार्ग में ग्राम सेवारी के पास गुरूवार अपरान्ह तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक और नाबालिग की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार युवक भी भाग निकले। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा भी पूरी

.

जानकारी के मुताबिक, गुरूवार करीब तीन अंबिकापुर से कुसमी की ओर जा रहे बाइक सवारों की कुसमी से राजपुर की ओर आ रही बेलेनो कार क्रमांक क्रमांक सीजी 30 ई 3429 से सीधे भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेलेनो कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी घूम गई। हादसे के बाद बेलेनो सवार मौके से भाग निकले।

हादसे में मृत बाइक चालक युवक

हादसे में मृत बाइक चालक युवक

दोनों सवारों की मौके पर मौत कार की टक्कर से उछलकर सड़क पर गिरे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। दोनों के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई थीं। मृतकों में कार चालक की उम्र करीब 27 वर्ष है। मृतक बाइक चालक शादी-शुदा था एवं उसके दो बच्चे हैं। वहीं बाइक सवार की छात्र था, जिसकी आयु करीब 17 वर्ष है। दोनों अंबिकापुर के भगवानपुर निवासी बताए गए हैं जो बाइक से कुसमी की ओर जाने के लिए निकले थे।

बाइक में बैठे सवार की भी मौत

बाइक में बैठे सवार की भी मौत

राजपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि बाइक सवारों के फोन से परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन राजपुर पहुंच रहे हैं। पुलिस कार सवारों की तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *