100 बेड के सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रही तैयारी।
महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए इस बार बेहद हाईटेक इंतजाम किए जा रहे हैं। स्वस्थ महाकुंभ और डिजिटल महाकुंभ के सपने को साकार करने के लिए इस बार कई क्षेत्रों में AI (आर्टिफिशियल इंटेलीसेंज) का उपयोग किया जा रहा है। इसी क्
.
एडी हेल्थ डॉ. राकेश शर्मा ने कहा, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मरीज की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर को करेगा अलर्ट
डॉ. गौरव दुबे बताते हैं कि ICU में भर्ती किसी मरीज की हालत खराब होने की स्थिति में यह तत्काल डॉक्टर्स को अलर्ट भेजकर चिकित्सा इंतजाम सुनिश्चित करने की सुविधा प्रदान करेगा। इस तरह की टेक्नोलॉजी का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। अस्पताल के ICU में इसका उपयोग महत्वपूर्ण होगा, जो मरीजों और डॉक्टरों के बीच मीडिएटर की तरह काम करेगा।
40 से ज्यादा भाषाओं का कर सकेगा अनुवाद
नोडल चिकित्सा स्थापना, महाकुंभ मेला ने बताया कि महाकुम्भनगर में यह 22 रीजनल और 19 इंटरनेशनल लैंग्वेज को पलक झपकते ही हिंदी या अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा। इससे डॉक्टर्स और मरीज के बीच भाषाई गैप नहीं होगा और समुचित इलाज की सुविधा प्रदान की जा सकेगी।
एआई इनेबल्ड कैमरे से होगी निगरानी
डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि इसके अतिरिक्त पूरे आईसीयू में एआई इनेबल्ड कैमरा भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं। यह कैमरा मरीजों की स्थिति पर नजर रखेंगे। इनके माध्यम से तीन वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम आईसीयू की निगरानी कर पाएगी। यही नहीं, यह कैमरा किसी पेशेंट की स्थिति का आंकलन कर यदि उसे तुरंत डॉक्टर की मदद चाहिए, इसे भी रीड कर पाएगा। इस स्थिति को रीड करने के बाद वह तत्काल एक्टिव होगा और एक मैसेज जेनरेट करेगा, जो सीधे टीम लीडर तक पहुंचेगा। इसके बाद चंद सेकेंड्स में उस मरीज को चिकित्सीय मदद मिलने में सुविधा होगी।