![]()
सूरजपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीआईजी-एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने रेड़ नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट की सफाई सहित समुचित व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
.
निरीक्षण के दौरान डीआईजी-एसएसपी ने छठ घाट पर लाइटिंग के साथ गोताखोरों और मेडिकल टीम की तैनाती समेत कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। घाट पर एक अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। छठ पर्व के दौरान चिह्नित मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
पेट्रोलिंग टीमें रहेंगी मुस्तैद
प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले में जिन-जिन स्थानों पर छठ पर्व मनाया जाता है, वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। छठ पूजा के दौरान जिले भर के विभिन्न घाटों पर 350 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए जाएंगे। छठ घाट के अलावा, शहर की भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस की कई पेट्रोलिंग टीमें लगातार मुस्तैद रहेंगी।
