लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में गुरूवार सुबह रोड एक्सीडेंट में डायलिसिस टेक्नीशियन की मौत हो गई। एक महिला को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत
.
हरदोई के संडीला निवासी अनुज (28) पुत्र अखिलेश श्रीवास्तव वजीरगंज में स्थित केके हॉस्पिटल में डायलिसिस टेक्नीशियन था। अनुज बुद्धेश्वर इलाके में रहने वाली स्टाफ नर्स बहन प्रीती और लोकबंधु हॉस्पिटल में तैनात बहनोई डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव के घर में रहता था।
पिता ने बताया कि गुरूवार सुबह करीब 8ः30 बजे अनुज बाइक से हॉस्पिटल जाने के लिए घर से निकला था। ठाकुरगंज के रिंग रोड के पास पर एक महिला अचानक सड़क क्रॉस करने लगी। महिला को बचाने के चक्कर में अनुज ने बाइक का अचानक ब्रेक लगा दिया।
पहले टैंकर से टकराया
बाइक अनियंत्रित होकर बगल से गुजर रहे टैंकर से टकरा गई। इसके बाद डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने पर अनुज के सिर में गंभीर चोट आई। बेसुध होकर वहीं गिर गया। मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अनुज को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि टैंकर जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें…
काकोरी के पहिया आजमपुर निवासी मनीष मौर्या के मुताबिक चचेरा भाई लवकुश मौर्य (35) गुरुवार सुबह बाइक से हरी धनिया बेचने दुबग्गा सब्जी मंडी जा रहे थे। इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से लवकुश उछलकर सड़क पर जा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज को दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।