Dhusara main liquor smuggler arrested | धुसाड़ा में पकड़ी गई शराब का मुख्य तस्कर गिरफ्तार: घर छोड़कर भागा था आरोपी, पुलिस ने मकान मालिक को लिया था रिमांड पर – Amb News


अंब उपमंडल के धुसाड़ा में मंगलवार को पकड़ी गई अवैध शराब चूरा पोस्त के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार देर शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि धुसाड़ा में नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले रवि दत्त निव

.

इसके अलावा मंगलवार को आरोपी के फरार हो जाने व फोन बंद होने के चलते पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लिया था। जिसे बुधवार को अंब कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

बताते चलें कि मंगलवार को उप मंडल अंब के तहत धुसाड़ा में एक्साइज डिपार्टमेंट ऊना व अंब पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई शराब की 268 बोतल व पांच किलो 735 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया था। जिस कमरे में यह सारी चीज बरामद गई थी उसके मकान मालिक के अनुसार उसने यह कमरा बहेड़ी निवासी रवि दत्त को किराए पर दे रखा था।

पुलिस द्वारा जब रविदत का फोन मिलाने की कोशिश की गई थी, तब रवि दत्त का फोन स्विच ऑफ पाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में ले लिया था। बुधवार को पुलिस ने मकान मालिक को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं देर शाम पुलिस ने रविदत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड में लेने के बाद मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *