Dhulu Mahto pressed my brother-in-law’s nose and mouth with his foot | ढुलू महतो ने मेरे जेठ की नाक और मुंह को पैर से दबा दिया – Dhanbad News

धनबाद | डोमन महतो पर जानलेवा हमला करने के मामले में शुक्रवार को पीड़िता रजनी देवी का बयान एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत में दर्ज किया गया। कोर्ट को दिए बयान में डोमन महतो की भाभो रजनी देवी ने कहा कि 29 अप्रैल 19 को 6:30 से 7:00 ब

.

ढुलू महतो उसके जेठ डोमन महतो और ससुर दोनों को गाली देने लगे और कहा कि अभी तक काम कर रहा है, बाप-बेटा दोनों को जान से मार दो। इसके बाद वहां पर झगड़ा होने लगा। ढुलू समर्थक अजय गोराई उसके भैंसुर का कॉलर पकड़ लिया, बिट्टू सिंह, डंपी मंडल, कृष्ण रविदास और बूढ़ा राय सभी मिलकर मारपीट करने लगे। भैंसुर गिर गए तो ढुलू महतो ने उसके भैंसुर का नाक-मुंह को पैर से दबा दिया और जान मारने की धमकी दी। उसके भैंसुर और ससुर दोनों को दुकान से निकाल कर दुकान तोड़ दिया। उसके भैंसुर मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगे तो बिट्टू सिंह उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। कृष्णा रविदास ने अपनी बंदूक निकाल कर चलाने की कोशिश की लेकिन बंदूक नहीं चली तो उसके भैंसुर के माथे पर बट से मारा। ढुलू महतो बोले कि तुम लोग हमसे नहीं सकेगा। यहां से मुख्यमंत्री तक मेरा आदमी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *