Dhoni’s happiness over Lucknow’s win is greater than his defeat | लखनऊ की हार से ज्यादा धोनी की जीत की खुशी: MSD के लिए स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे थे फैंस, VIDEO में देखें मैच के मोमेंट्स – Lucknow News

इकाना में सोमवार को खेले गए IPL मैच में लखनऊ की हार से ज्यादा धोनी की जीत को सेलिब्रेट किया गया। धोनी से फैंस को जैसी एक्सपेक्टेशन थी, उन्होंने वैसा ही किया। अपने चौके-छक्कों से उन्होंने फैंस का प्यार लौटाया। उनकी 11 बॉल पर 25 रन की आतिशी पारी को फैं

.

इकाना LSG का होम ग्राउंड है, लेकिन फीवर येलो आर्मी यानी धोनी का रहा। धोनी बैटिंग करने आए तो इकाना में शोर बढ़ गया। धोनी के चौके-छक्कों पर भी फैंस ने खूब शोर मचाया। वे धोनी के लिए तरह-तरह के स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे थे।

एक फैन ने पोस्टर में लिखा- ‘मुस्कुराइए हम और धोनी लखनऊ में हैं’ तो दूसरे ने लिखा- ‘धोनी की झलक सबसे अलग।’ एक और ने लिखा- ‘हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं, मगर हमारा प्यार माही ही है।’

इन फोटोज में देखिए सारे पोस्टर…

बिहार से आए फैंस ने लिखा- कमबैक सुपर किंग्स।

बिहार से आए फैंस ने लिखा- कमबैक सुपर किंग्स।

एक फैन ने लिखा- होम ग्राउंड किसी का भी हो, शोर तो सिर्फ धोनी के नाम का होगा...।

एक फैन ने लिखा- होम ग्राउंड किसी का भी हो, शोर तो सिर्फ धोनी के नाम का होगा…।

हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं, मगर हमारा प्यार माही है...

हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं, मगर हमारा प्यार माही है…

दिल्ली से पहुंचे सिब्लिंग ने लिखा- थाला फॉर ए रीजन।

दिल्ली से पहुंचे सिब्लिंग ने लिखा- थाला फॉर ए रीजन।

मुस्कुराइए हम और धोनी लखनऊ में हैं!

मुस्कुराइए हम और धोनी लखनऊ में हैं!

हम CSK को जीतने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए प्यार करते हैं कि वह CSK है।

हम CSK को जीतने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए प्यार करते हैं कि वह CSK है।

न जीत से, न हार से। खुशी मिलती है तो धोनी के दीदार से।

न जीत से, न हार से। खुशी मिलती है तो धोनी के दीदार से।

कैमरामैन जल्दी फोकस करो, नहीं तो 2000 रुपए वापस करो।

कैमरामैन जल्दी फोकस करो, नहीं तो 2000 रुपए वापस करो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *