बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 दिन की यात्रा पर मुंबई में हैं। यहां उन्होंने क्रिकेट में हाथ आजमाया। रविवार रात को कथा के बाद सेवादारों और अपनी सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र पुलिस के जवानों के साथ क्रिकेट मैच खेला। इसका वीडि
.
पं. धीरेंद्र शास्त्री और मुंबई पुलिस की टीम के बीच 6 ओवर का मुकाबला था। दोनों टीमों से 9-9 खिलाड़ी शामिल हुए। एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस और निवासी सेवादार थे। दूसरी टीम में बाबा बागेश्वर, उनके सुरक्षाकर्मी और सेवादार शामिल थे।

पं. धीरेंद्र शास्त्री क्रिकेट मैच के दौरान अपनी टीम से रणनीति पर बात की।
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पहले ओवर में लिया विकेट पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 6 ओवर में 48 रन बनाए। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पहले ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया। चौथे ओवर में उन्होंने महज 3 रन देकर 3 विकेट झटके।

बॉलिंग करते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पूरे मैच में 4 विकेट लिए।
सेवादार के साथ की 38 रनों की पार्टनरशिप लक्ष्य का पीछा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री और सेवादार सत्यम शुक्ला ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने 38 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर पं. धीरेंद्र रन आउट हो गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दीपेश सोनी ने आकर आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर टीम को जीत दिलाई। बागेश्वर पीठाधीश की टीम ने 9 विकेट से मुकाबला जीता।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सेवादार के साथ मिलकर 38 रन बनाए।
इंदौर में भी क्रिकेट खेलते हुए वायरल हुआ था वीडियो पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी कई मौकों पर क्रिकेट खेलते नजर आए हैं। तकरीबन 11 महीने पहले इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री का बॉलिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे।

पं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि जब भी समय मिलता है वे क्रिकेट खेलते हैं।
————
ये खबर भी पढ़ें…
धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू राष्ट्र से पहले कट्टर हिंदू बनाएंगे:देश के हर गांव में बनेगा सुंदरकांड मंडल छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब देशभर में हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे। मंगलवार को एक वीडियो में उन्होंने कहा- हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा। अभियान इसी महीने से शुरू होगा। इस काम के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बागेश्वर के हिंदू गांव की घोषणा पर एमपी में विवाद:कांग्रेस ने मांगी मुस्लिम, ईसाई, सिख गांव की अनुमति छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव बसाने पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा है कि अगर देश का संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम, ईसाई और सिख ग्राम बसाने की अनुमति दी जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…